Hindi

घर में पड़ी पुरानी बोतल के ढक्कन से बनाएं 7 अमेजिंग DIY क्राफ्ट

Hindi

बोतल के ढक्कन से बनाएं ट्रेंडी फ्लावर पॉट

अगर आपके पास एक गोल जार है, तो आप कोको-कोला या कोल्ड ड्रिंक की बोतल के ढक्कनों को इसमें उल्टा पेस्ट करते जाए। सबको ब्लू कलर का पेंट करें और इसमें कोई छोटा सा शो प्लांट लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बच्चों का DIY क्राफ्ट

अगर बच्चों के लिए आपको कोई क्राफ्ट प्रोजेक्ट बनाना है, तो आप प्लास्टिक के मल्टी कलर ढक्कन को इस तरह से अरेंज करके एक छोटा सा कुआं बना सकते हैं और ऊपर भी ढक्कन से डिजाइन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

छोटा स्टोरेज बॉक्स

दो प्लास्टिक की बोतलों के ढक्कन को ऊपर से काटें, फिर एक ग्लू गन की मदद से इसे बीच से चिपका लें। ऊपर एक स्ट्रिंग लगाएं। आपका एक छोटा सा स्टोरेज बॉक्स बनाकर तैयार हो जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेंसिल पेन होल्डर

बच्चों के लिए आप पेंसिल पेन स्टैंड बाहर से लेकर आते हैं, तो ऐसा करना बंद कर दें और घर पर ही पुराने ढक्कनों को इस तरह से राउंड शेप में अरेंज करके पेन पेंसिल स्टैंड बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉल या फ्रिज स्टीकर

कोल्ड ड्रिंक के बोतल के मेटल के ढक्कनों को आप पेंट करें इसमें छोटी-छोटी ड्राइंग या पेंटिंग बनाएं और किसी भी दीवार या फ्रिज के ऊपर इसे डबल टेप लगाकर स्टिक करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

इयररिंग्स बनाएं

अगर आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश इयररिंग्स पहनना पसंद है, तो आप इस तरह से फैंटा या स्प्राइट के ढक्कन को एक स्ट्रिंग में लगाकर बीच में कुछ बीड्स डालें और उसके इयररिंग्स बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोरेज बॉक्स

थर्माकोल के स्क्वेयर बॉक्स के ऊपर आप ऑरेंज कलर के या कोई भी कलर के अलग-अलग ढक्कनों को स्टिक करें और एक ड्यूरेबल और ट्रेंडी स्टोरेज बॉक्स बनाएं।

Image credits: Pinterest

बिना सोना-चांदी पहने ही चमक उठेगा तन, पहनें रेड साड़ी के 8 डिजाइंस

साड़ी में मिलेगी गजब स्टाइल ! बदन पर डालें 8 फुल स्लीव ब्लाउज

भाई की शादी में ढाएंगी गजब कहर! लहंगे संग चुनें 7 Criss Cross Blouse

छोटे रूम भी दिखने में लगेंगे बड़े, अगर 5 चीजों से करें डेकोरेट