Hindi

साड़ी में मिलेगी गजब स्टाइल ! बदन पर डालें 8 फुल स्लीव ब्लाउज

Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

साड़ी हो या फिर लहंगा फुल स्लीव ब्लाउज हमेशा रॉयल लुक देते हैं। आप भी वही प्लेन ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं तो अब फैशन अपडेट करने का वक्त आ गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन

फुल स्लीप पर आप ऐसा विंटेज लुक वाला ब्लाउज सिलवा सकती है। हैवी हो या फिर सोबर ये हर साड़ी के साथ गजब लुक देगा। आप इसे नेट फैब्रिक पर सिलवाएं तो ज्यादा अच्छा रहेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

फुल स्लीव पर आप ऐसा राउंड नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये उन महिलाओं के लिए परपेक्ट च्वाइज होता है जो ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं। रेडीमेड भी इस ब्लाउज के कई पैर्टन मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

डीप नेक पसंद करती हैं तो क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए यू नेक स्टइल फुल स्लीव ब्लाउज चुनें। ये साड़ी संग रॉयल लुक देगा। हालांकि ऐसी डिजाइन हैवी ब्रेस्ट पर नहीं अच्छी लगती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल नेक ब्लाउज डिजाइन

एंब्रॉयडरी ब्लाउज आजकल डिमांड में है। आप सेलेब फैशन की तरह कुछ पहनना चाहती हैं तो फुल नेक पर ये ब्लाउज चुनें। स्टिच करा रही है फैब्रिक मोटा रखें। रेडीमेड भी ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन

बनारसी या फिर बोक्रेड फैब्रिक पर ऐसा पफ स्लीव पर फुल ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये पार्टी लुक के लिए परफेक्ट होते हैं। वहीं, 1000 रु तक रेडीमेड भी ऐसा ब्लाउज खरीदा जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज में ग्रेस जोड़ देती है। बोल्ड+स्टनिंग दिखना है तो ये ब्लाउज चुनें। आजकल रेडीमेड 500 रु में इस पैर्टन के ब्लाउज आराम से खरीदे जा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

भाई की शादी में ढाएंगी गजब कहर! लहंगे संग चुनें 7 Criss Cross Blouse

छोटे रूम भी दिखने में लगेंगे बड़े, अगर 5 चीजों से करें डेकोरेट

Tissue Saree में पति को बनाएं दीवाना ! सुहागरात पर मिलेगा शानदार लुक

ननद रानी पूछेंगी सुनार की दुकान ! सिंपल छोड़ पहनें कड़ा Payal Design