साड़ी हो या फिर लहंगा फुल स्लीव ब्लाउज हमेशा रॉयल लुक देते हैं। आप भी वही प्लेन ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं तो अब फैशन अपडेट करने का वक्त आ गया है।
फुल स्लीप पर आप ऐसा विंटेज लुक वाला ब्लाउज सिलवा सकती है। हैवी हो या फिर सोबर ये हर साड़ी के साथ गजब लुक देगा। आप इसे नेट फैब्रिक पर सिलवाएं तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
फुल स्लीव पर आप ऐसा राउंड नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये उन महिलाओं के लिए परपेक्ट च्वाइज होता है जो ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं। रेडीमेड भी इस ब्लाउज के कई पैर्टन मिल जायेंगे।
डीप नेक पसंद करती हैं तो क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए यू नेक स्टइल फुल स्लीव ब्लाउज चुनें। ये साड़ी संग रॉयल लुक देगा। हालांकि ऐसी डिजाइन हैवी ब्रेस्ट पर नहीं अच्छी लगती है।
एंब्रॉयडरी ब्लाउज आजकल डिमांड में है। आप सेलेब फैशन की तरह कुछ पहनना चाहती हैं तो फुल नेक पर ये ब्लाउज चुनें। स्टिच करा रही है फैब्रिक मोटा रखें। रेडीमेड भी ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे।
बनारसी या फिर बोक्रेड फैब्रिक पर ऐसा पफ स्लीव पर फुल ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये पार्टी लुक के लिए परफेक्ट होते हैं। वहीं, 1000 रु तक रेडीमेड भी ऐसा ब्लाउज खरीदा जा सकता है।
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज में ग्रेस जोड़ देती है। बोल्ड+स्टनिंग दिखना है तो ये ब्लाउज चुनें। आजकल रेडीमेड 500 रु में इस पैर्टन के ब्लाउज आराम से खरीदे जा सकते हैं।