छोटे रूम भी दिखने में लगेंगे बड़े, अगर 5 चीजों से करें डेकोरेट
Hindi

छोटे रूम भी दिखने में लगेंगे बड़े, अगर 5 चीजों से करें डेकोरेट

 डार्क कलर चुनें
Hindi

डार्क कलर चुनें

छोटे कमरों को स्पेशियस दिखाने के लिए आपको दीवारों पर डार्क कलर का पेंट कराना चाहिए। इसके आपके कमरे में में डेप्थ दिखाई देगी और यह अट्रैक्टिव लगेंगे।

Image credits: Social Media
सही फर्नीचर का सिलेक्शन करें
Hindi

सही फर्नीचर का सिलेक्शन करें

छोटे कमरों को स्पेशियस दिखाने के लिए आपको साइज का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही आपको हल्के फर्नीचर खरीदना चाहिए, जिसे शिफ्ट करने में आपको दिक्कत न हो।

Image credits: Social Media
दीवार पर रेक या हैंगिंग टेबल
Hindi

दीवार पर रेक या हैंगिंग टेबल

अक्सर हम लोग रूम में टेबल रखते हैं। जगह बचाने के लिए आपको हैंगिंग टेबल रखनी चाहिए। दीवार पर टांगने से एक्स्ट्रा जगह भी बच जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सजावट इस तरह से करें

छोटे कमरों में जगह घेरने वाली चीजों को हटाकर हैंगिंग चीजों को रखें। यह आपके रूम की खूबसूरती बढ़ाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

लाइटिंग पर भी दें ध्यान

लिविंग रूम को बढ़ा दिखाने में लाइटिंग का भी अहम रोल होता है। सही लाइट लगने से आपका रूम स्पेशियस दिखाने लगेगा।

Image credits: Social Media

Tissue Saree में पति को बनाएं दीवाना ! सुहागरात पर मिलेगा शानदार लुक

ननद रानी पूछेंगी सुनार की दुकान ! सिंपल छोड़ पहनें कड़ा Payal Design

घर में रखी इन 5 चीजों से करें सजावट, बार-बार देखने आएंगे पड़ोसी

बरक्कत से भर जाएंगे बहू के कदम! पहनाएं 7 फैंसी मीनाकारी बिछिया डिजाइन