छोटे कमरों को स्पेशियस दिखाने के लिए आपको दीवारों पर डार्क कलर का पेंट कराना चाहिए। इसके आपके कमरे में में डेप्थ दिखाई देगी और यह अट्रैक्टिव लगेंगे।
छोटे कमरों को स्पेशियस दिखाने के लिए आपको साइज का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही आपको हल्के फर्नीचर खरीदना चाहिए, जिसे शिफ्ट करने में आपको दिक्कत न हो।
अक्सर हम लोग रूम में टेबल रखते हैं। जगह बचाने के लिए आपको हैंगिंग टेबल रखनी चाहिए। दीवार पर टांगने से एक्स्ट्रा जगह भी बच जाएगी।
छोटे कमरों में जगह घेरने वाली चीजों को हटाकर हैंगिंग चीजों को रखें। यह आपके रूम की खूबसूरती बढ़ाएंगे।
लिविंग रूम को बढ़ा दिखाने में लाइटिंग का भी अहम रोल होता है। सही लाइट लगने से आपका रूम स्पेशियस दिखाने लगेगा।