Hindi

Tissue Saree में पति को बनाएं दीवाना ! सुहागरात पर मिलेगा शानदार लुक

Hindi

सुहागरात पर पहनें टिशू साड़ी

फर्स्ट नाइट पर लहंगे का जमाना पुराना हो गया है। महिलाएं अब सीक्वेन या फिर नेट साड़ी पहनना पसंद करती हैं लेकिन आप कुछ यूनिक ट्राई करते हुए टिशू साड़ी ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल टिशू साड़ी

कंगन रनौत ने प्लेन पिंक टिशू साड़ी कंट्रास्ट राउंड नेक ब्लाउज संग टीमअप की है। आप भी इससे इंस्पिरेशन लेते ब्रालेट या फिर स्लीवलेस ब्लाउज संग स्टाइल कर प्यारी दिखेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी टिशू साड़ी

करिश्मा कपूर सी सिल्वर एंब्रॉयडरी टिशू साड़ी रोमांटिक मूमेंट को और भी खास बना देगी। आप इसे बोल्ड ब्लाउज और लाइटवेट मेकअप संग पहनें। ऑनलाइन 2 हजार तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क टिशू साड़ी

1000 में हल्के लेस वर्क पर ऐसी बॉर्डर टिशू साड़ी खरीद सकती हैं। आजकल ये बहुत ज्यादा डिमांड में है। आप भड़कीले लुक से सोबर में पतिदेव को दीवाना बनाना हैं तो इससे बढ़िया कुछ नहीं है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोनवर्क टिशू साड़ी

स्टोनवर्क टिशू साड़ी स्टनिंग लुक देती है। आप इसे कंट्रास्ट या फिर हैवी ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। बाजार में 1500 रु तक ये मिल जाएगी। आप चाहे तो बैकलेस लुक भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चौड़े बॉर्डर वाली टिशू साड़ी

टिश साड़ी कंफर्ट+लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। शादी बाद ससुराल में हैवी साड़ी की बजाय आप ऐसी चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी चुन सकती हैं। ऑनलाइन 2000 रु तक इसकी ढेरों रेंड मिल जायेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

नेट टिशू साड़ी

नेट टिशू साड़ी बोल्ड लुक के लिए परफेक्ट है। इससे पहनने के बाद आप फिगर अच्छे से फ्लॉन्ट कर पायेंगी। जब भी ऐसी साड़ी पहनें, ब्लाउज थोड़ा बोल्ड+सिंपल रखें ताकि आउटफिट ओवरलुक न लगें।

Image credits: Pinterest

ननद रानी पूछेंगी सुनार की दुकान ! सिंपल छोड़ पहनें कड़ा Payal Design

घर में रखी इन 5 चीजों से करें सजावट, बार-बार देखने आएंगे पड़ोसी

बरक्कत से भर जाएंगे बहू के कदम! पहनाएं 7 फैंसी मीनाकारी बिछिया डिजाइन

पैसा बर्बाद नहीं रहेगा पोंगल का वाइट सूट! 26 Jan को स्टाइल करें रिपीट