Hindi

भाई की शादी में ढाएंगी गजब कहर! लहंगे संग चुनें 7 Criss Cross Blouse

Hindi

गोल्डन क्रिस-क्रॉस ब्लाउज

भाई की शादी में लहंगा पहन रही हो या फिर साड़ी, सिंपल से ब्लाउज डिजाइन बनवाने की बजाय गोल्डन क्रिस क्रॉस ब्लाउज ट्राई करके देखें। आप साड़ी के साथ भी कंट्रास्ट ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

स्ट्राइप्ड क्रिस क्रॉस ब्लाउज डिजाइन

अपने वॉर्डरोब में स्ट्राइप्ड क्रिस क्रॉस ब्लाउज जरूर रखें। ऐसे ब्लाउज हल्की एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

बैक ब्लाउज क्रिस-क्रॉस डिजाइन

आप सिर्फ आगे नहीं बल्कि ब्लाउज के पीछे भी क्रिस-क्रॉस डिजाइन डिजाइन बनवा सकती हैं। इससे आपका लुक सिजलिंग दिखेगा। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

लटकन वाले ब्लाउज डिजाइन

प्लेन फैब्रिक ब्लाउज में लटकन लगवा उन्हें फैशनेबल लुक दे सकती हैं। साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज ज्यादा सोबर लगेंगे। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

प्लीटेड क्रिस क्रॉस ब्लाउज

प्लीटेड क्रिस क्रॉस ब्लाउज के स्लीव बॉर्डर में सीक्वेन वर्क इसे खास बना रहा है। आप ऐसे ब्लाउज लहंगे संग वियर करें। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

कीहोल क्रिस क्रॉस ब्लाउज

स्लिम गर्ल्स क्रिस क्रॉस ब्लाउज में कीहोल डिजाइन पहनें। ये दिखने में ज्यादा ग्लैमरस लुक देते हैं। 

Image credits: PINTEREST

छोटे रूम भी दिखने में लगेंगे बड़े, अगर 5 चीजों से करें डेकोरेट

Tissue Saree में पति को बनाएं दीवाना ! सुहागरात पर मिलेगा शानदार लुक

ननद रानी पूछेंगी सुनार की दुकान ! सिंपल छोड़ पहनें कड़ा Payal Design

घर में रखी इन 5 चीजों से करें सजावट, बार-बार देखने आएंगे पड़ोसी