बिना सोना-चांदी पहने ही चमक उठेगा तन, पहनें रेड साड़ी के 8 डिजाइंस
Hindi

बिना सोना-चांदी पहने ही चमक उठेगा तन, पहनें रेड साड़ी के 8 डिजाइंस

रेड साड़ी विद हैवी बॉर्डर
Hindi

रेड साड़ी विद हैवी बॉर्डर

लाल साड़ी पर जिस तरह से एंब्रॉयडरी की गई है वो वाकई दिल को लुभाने वाली है। चौड़े बॉर्डर के साथ साड़ी के बीच में भी जरी का काम किया गया है। नई नवेली दुल्हन के लिए साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
शिफॉन साड़ी विद  गोल्डन प्रिंट
Hindi

शिफॉन साड़ी विद गोल्डन प्रिंट

हल्की शिफॉन की रेड साड़ी पर चमचमाते बॉर्डर और बीच-बीच में फ्लोरल प्रिंट काफी यूनिक लुक क्रिएट करता है। पार्टी में आप इस तरह की साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
नेट की साड़ी विद सिल्वर वर्क बॉर्डर
Hindi

नेट की साड़ी विद सिल्वर वर्क बॉर्डर

रेड कलर की नेट की साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर और बीच-बीच में सीक्वेंस का काम इसे भड़कीला लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी आप मिनिमल मेकअप के साथ कॉकटेल पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्विन साड़ी

रेड सीक्विन साड़ी का ग्लैमरस अंदाज़ किसी भी इवेंट में आपको स्टार बना देगा। इसे बिना ज्वेलरी के स्टाइल करें और केवल एक बोल्ड लिपस्टिक का टच दें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट रेड साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ियां हमेशा कंफर्टेबल और ट्रेंडी रहती हैं। इसे डेली वियर या किटी पार्टी के लिए पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम  साड़ी का लुक हमेशा आकर्षक लगता है।बिना किसी हैवी वर्क के प्लेन कांजीवरम साड़ी आजकल ट्रेंड में हैं। नई नवेली दुल्हन इस तरह की साड़ी पहनकर ससुराल में  दिल जीत सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

नेट रेड साड़ी

अगर आप रोमांटिक और सॉफ्ट लुक चाहती हैं, तो नेट की रेड साड़ी पर हल्का कढ़ाई वर्क चुनें। वैलेंटाइन डे 2025 के लिए यह यह साड़ी डिजाइन परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

जॉर्जेट साड़ी विद गोल्डन जरी वर्क

जॉर्जेट फैब्रिक पर सूक्ष्म जरी वर्क वाली साड़ी क्लासिक और एलीगेंट लुक देती है। इस साड़ी को आप ट्रेडिशनल तरीके के साथ-साथ मॉर्डन तरीके से भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

साड़ी में मिलेगी गजब स्टाइल ! बदन पर डालें 8 फुल स्लीव ब्लाउज

भाई की शादी में ढाएंगी गजब कहर! लहंगे संग चुनें 7 Criss Cross Blouse

छोटे रूम भी दिखने में लगेंगे बड़े, अगर 5 चीजों से करें डेकोरेट

Tissue Saree में पति को बनाएं दीवाना ! सुहागरात पर मिलेगा शानदार लुक