Hindi

सास की मुरीद होगी बहू, शादी में चढ़ाएं 2gm गोल्ड प्लैटिनम ईयरिंग्स

Hindi

गोल्ड-प्लैटिनम का जादू

गोल्ड और प्लैटिनम दोनों ही काफी महंगे धातु होते हैं। हालांकि प्लैटिनम गोल्ड से ज्यादा टिकाऊ और महंगा होता है। अगर दोनों को मिलाकर ईयरिंग्स बनाई जाए तो सुंदरता और बढ़ जाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड और प्लैटिनम ईयरिंग्स की यूनिक डिजाइंस

इस तस्वीर में आप दो तरह की ईयरिंग्स देख सकते हैं। दोनों में गोल्ड और प्लैनिटम का इस्तेमाल किया गया है। आप भी इस तरह की ईयरिंग्स पहनकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड और प्लैनिटम ईयरिंग्स की सुंदरता

एक ईयरिंग्स में जहां गोल्ड और प्लैनिटम का यूज किया गया है वहीं हार्ट शेप ईयरिंग्स में गोल्ड का। इन दोनों डिजाइंस को आप 2 ग्राम सोने में बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लैटिनम ईयरिंग्स विद डायमंड

अगर आपका बजट इतना है कि आप प्लैटिनम के साथ-साथ डायमंड भी अफोर्ड कर पाए तो ये ईयरिंग्स डिजाइन आपके लिए हैं। ये आपकी एक पुश्तैनी धरोहर बन जाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड शेप और लीफ पैटर्न ईयरिंग्स

बिटिया की विदाई हो या फिर बहू का स्वागत आप इस तरह की दो खूबसूरत ईयरिंग्स देकर उनपर अपना आशीर्वाद बरपा सकती हैं। गोल्ड और प्लैटिनम से बने इस ईयरिंग्स के लिए पैसे खर्च करने होंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

यूनिक स्टड डिजाइन

पार्टी हो या फिर इवेंट आप गाउन या ड्रेस के साथ इस तरह की ईयरिंग्स जोड़ सकती हैं। ये काफी प्यारा लुक क्रिएट करता है। आप चाहें तो कम कैरेट में इस डिजाइन को गोल्ड में बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest

कॉलेज में फ्रेंड कहेंगे इंडियन बार्बी पहनें, Pashmina Roshan से outfit

घर में पड़ी पुरानी बोतल के ढक्कन से बनाएं 7 अमेजिंग DIY क्राफ्ट

बिना सोना-चांदी पहने ही चमक उठेगा तन, पहनें रेड साड़ी के 8 डिजाइंस

साड़ी में मिलेगी गजब स्टाइल ! बदन पर डालें 8 फुल स्लीव ब्लाउज