Hindi

कॉलेज में फ्रेंड कहेंगे इंडियन बार्बी पहनें, Pashmina Roshan से outfit

Hindi

कॉलेज में पहने पश्मीना रोशन सी ड्रेस

आप कॉलेज में प्यारी और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो पश्मीना रोशन की तरह शॉर्ट फ्लोरल मिडी ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ बेज कलर की हाई हील्स पहनें और बालों में सॉफ्ट कर्ल्स करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस

पश्मीना रोशन की तरह आप कॉलेज में इस तरह की छोटी सी व्हाइट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस भी पहन सकती हैं। इसके साथ अपने बालों को हाफ टाई करें और व्हाइट या सिल्वर कलर की ही सैंडल कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रेशर्स पार्टी में पहनें स्टनिंग ड्रेस

कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में अगर आप सबसे डिफरेंट लगना चाहती हैं, तो ब्लैक कलर की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस के साथ सैटिन फैब्रिक में इस तरह की वेल डिजाइन कमर के पास लगवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम ड्रेस

कॉलेज में स्मार्ट और कम्फी लुक के लिए आप इस तरह की शॉर्ट बॉडीकॉन डेनिम ड्रेस भी पहन सकती हैं, जिसमें फ्रंट में जिप दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप विद स्कर्ट

कॉलेज में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप फुल स्लीव्स बटन स्टाइल क्रॉप टॉप पहनें। उसके साथ सेम कलर की पेसिंल स्कर्ट कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू कार्गो विद कोर्सेट टॉप

ब्लू कलर के कॉटन कार्गो पैंट के साथ आप डार्क ब्लू कलर का कोर्सेट स्लीवलेस टॉप पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लू कलर के पॉइंटेड शूज या बैली कैरी करें और बालों में हाई पोनीटेल बनाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक सैटिन ड्रेस

कॉलेज के किसी इवेंट में आप ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो व्हाइट कलर की सैटिन की हाई थाई स्लिट लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती हैं, जिसे हॉल्टर नेक में बनाया गया है।

Image credits: Instagram

घर में पड़ी पुरानी बोतल के ढक्कन से बनाएं 7 अमेजिंग DIY क्राफ्ट

बिना सोना-चांदी पहने ही चमक उठेगा तन, पहनें रेड साड़ी के 8 डिजाइंस

साड़ी में मिलेगी गजब स्टाइल ! बदन पर डालें 8 फुल स्लीव ब्लाउज

भाई की शादी में ढाएंगी गजब कहर! लहंगे संग चुनें 7 Criss Cross Blouse