Hindi

1 तोला सोने की चैन भी लगेगी फीकी, जब बहू को देंगी ये गोल्ड मटर माला

Hindi

सोने की चेन छोड़ दें मटर माला

शादी में बहू या बेटी को सोने की चेन जरूर दी जाती है, लेकिन आप अपनी बेटी-बहू को सोने की चेन की जगह इस तरह की गोल्ड मटर माला गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी लेयर मटर माला

शादी में कुछ हैवी गिफ्ट करने के लिए आप इस तरह की चार-पांच लड़ वाली मटर माला भी अपनी बहू या बेटी को गिफ्ट कर सकते हैं। यह लाइट वेट होती है, लेकिन हैवी लुक देती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंगल स्ट्रिंग मटर माला

डेली वियर के लिए आप अपनी बेटी या बहू को शादी में इस तरह की सिंगल स्ट्रिंग वाली मटर माला भी गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें छोटे से बड़े राउंड मोती लगे हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर मटर माला

आप डबल लेयर में इस तरह की मटर माला भी शादी में गिफ्ट कर सकती हैं, जिसमें नीचे रूबी और एमराल्ड के ड्रॉपलेट्स लगे हुए हैं और नीचे मोतियों की डिजाइन भी दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल बॉल मटर माला

छोटे-छोटे गोल बॉल्स की डिजाइन की ट्रिपल लेयर मटर माला भी आप शादी में गिफ्ट कर सकती हैं। जिसमें दोनों साइड फ्लावर पैटर्न दिए हुए हैऔर बीच में बड़े मोती दिए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड और मोती मटर माला

गोल्ड और मोतियों को मिलाकर इस तरह की पतली सी मटर माला भी डेली या ऑफिस वियर के लिए आप अपनी बेटी या बहू को शादी में गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मटर माला विद पेंडेंट

मटर माला को हैवी लुक देने के लिए आप सिंगल स्ट्रिंग मटर माला में रैक्टेंगल शेप का एक पेंडेंट ले सकते हैं। जिसमें रूबी का ड्रॉपलेट भी दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest

काली पड़ी चांदी की ज्वेलरी जाएगी चमक, आजमाएं ये 5 हैक्स

सास की मुरीद होगी बहू, शादी में चढ़ाएं 2gm गोल्ड प्लैटिनम ईयरिंग्स

कॉलेज में फ्रेंड कहेंगे इंडियन बार्बी पहनें, Pashmina Roshan से outfit

घर में पड़ी पुरानी बोतल के ढक्कन से बनाएं 7 अमेजिंग DIY क्राफ्ट