1 तोला सोने की चैन भी लगेगी फीकी, जब बहू को देंगी ये गोल्ड मटर माला
Other Lifestyle Jan 16 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
सोने की चेन छोड़ दें मटर माला
शादी में बहू या बेटी को सोने की चेन जरूर दी जाती है, लेकिन आप अपनी बेटी-बहू को सोने की चेन की जगह इस तरह की गोल्ड मटर माला गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टी लेयर मटर माला
शादी में कुछ हैवी गिफ्ट करने के लिए आप इस तरह की चार-पांच लड़ वाली मटर माला भी अपनी बहू या बेटी को गिफ्ट कर सकते हैं। यह लाइट वेट होती है, लेकिन हैवी लुक देती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंगल स्ट्रिंग मटर माला
डेली वियर के लिए आप अपनी बेटी या बहू को शादी में इस तरह की सिंगल स्ट्रिंग वाली मटर माला भी गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें छोटे से बड़े राउंड मोती लगे हुए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल लेयर मटर माला
आप डबल लेयर में इस तरह की मटर माला भी शादी में गिफ्ट कर सकती हैं, जिसमें नीचे रूबी और एमराल्ड के ड्रॉपलेट्स लगे हुए हैं और नीचे मोतियों की डिजाइन भी दी हुई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्मॉल बॉल मटर माला
छोटे-छोटे गोल बॉल्स की डिजाइन की ट्रिपल लेयर मटर माला भी आप शादी में गिफ्ट कर सकती हैं। जिसमें दोनों साइड फ्लावर पैटर्न दिए हुए हैऔर बीच में बड़े मोती दिए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड और मोती मटर माला
गोल्ड और मोतियों को मिलाकर इस तरह की पतली सी मटर माला भी डेली या ऑफिस वियर के लिए आप अपनी बेटी या बहू को शादी में गिफ्ट कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मटर माला विद पेंडेंट
मटर माला को हैवी लुक देने के लिए आप सिंगल स्ट्रिंग मटर माला में रैक्टेंगल शेप का एक पेंडेंट ले सकते हैं। जिसमें रूबी का ड्रॉपलेट भी दिया हुआ है।