Hindi

करीना कपूर की 7 साड़ी डिज़ाइंस: परंपरा और बोल्डनेस का परफेक्ट फ्यूजन

Hindi

येलो शिमरी साड़ी

करीना का येलो शिमरी साड़ी लुक शादियों और पारंपरिक आयोजनों के लिए परफेक्ट है। इसमें क्लासिक सिल्क और जटिल बॉर्डर वर्क उनकी शाही पर्सनैलिटी को और निखारता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट वाली हल्की साड़ी में करीना का सिंपल और फ्रेश लुक हर किसी का दिल जीत लेता है। यह डिज़ाइन डेली इवेंट्स या डे आउटिंग के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट स्काई कलर ऑर्गेजा साड़ी

हैंड प्रिंट वाली ऑर्गेंजा साड़ी में करीना कपूर बोल्ड लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप कॉकेट पार्टी या रिसेप्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड गोल्डन साड़ी

करीना कपूर रेड कलर की साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ उन्होंने इस खूबसूरत साड़ी को पहना है। यह डिज़ाइन परंपरागत के साथ-साथ बोल्ड वाइब भी देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैन सीक्विन साड़ी

करीना कपूर ब्लैक सीक्विन साड़ी में बेहद ग्लैमरस लुक दे रही हैं।यह साड़ी नाइट पार्टी या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना के साड़ी कलेक्शन में से एक चुनें

करीना की ब्राइट कलर्स और शाइनिंग फैब्रिक की साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। आप इन साड़ियों में से एक अपने लिए चुनकर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

नवाबी दिखेगा अंदाज, पहनें Sara Ali Khan से 8 क्लासी लहंगे

ऑफिस में रॉयल लुक ! फॉर्मल संग पहनें 1gm की Gold Bali Design

संस्कारी बहू कहकर सास करेंगी तारीफ, पहनें Kajal Aggarwal सी 8 साड़ी

मंगेतर भी इंगेजमेंट में हो जाएगा कंफ्यूज! चुनें 7 हाइब्रिड लहंगा-साड़ी