करीना कपूर की 7 साड़ी डिज़ाइंस: परंपरा और बोल्डनेस का परफेक्ट फ्यूजन
Other Lifestyle Jan 16 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
येलो शिमरी साड़ी
करीना का येलो शिमरी साड़ी लुक शादियों और पारंपरिक आयोजनों के लिए परफेक्ट है। इसमें क्लासिक सिल्क और जटिल बॉर्डर वर्क उनकी शाही पर्सनैलिटी को और निखारता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंक फ्लोरल प्रिंट साड़ी
फ्लोरल प्रिंट वाली हल्की साड़ी में करीना का सिंपल और फ्रेश लुक हर किसी का दिल जीत लेता है। यह डिज़ाइन डेली इवेंट्स या डे आउटिंग के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट स्काई कलर ऑर्गेजा साड़ी
हैंड प्रिंट वाली ऑर्गेंजा साड़ी में करीना कपूर बोल्ड लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप कॉकेट पार्टी या रिसेप्शन में पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड गोल्डन साड़ी
करीना कपूर रेड कलर की साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ उन्होंने इस खूबसूरत साड़ी को पहना है। यह डिज़ाइन परंपरागत के साथ-साथ बोल्ड वाइब भी देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैन सीक्विन साड़ी
करीना कपूर ब्लैक सीक्विन साड़ी में बेहद ग्लैमरस लुक दे रही हैं।यह साड़ी नाइट पार्टी या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
करीना के साड़ी कलेक्शन में से एक चुनें
करीना की ब्राइट कलर्स और शाइनिंग फैब्रिक की साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। आप इन साड़ियों में से एक अपने लिए चुनकर रिक्रिएट कर सकती हैं।