महाकुंभ 2025 के 9 अनोखे बाबा: IITian साधु से लेकर लिलपुट तक
Hindi

महाकुंभ 2025 के 9 अनोखे बाबा: IITian साधु से लेकर लिलपुट तक

IITian बाबा
Hindi

IITian बाबा

महाकुंभ में इस बार आईआईटियन बाबा (अभय सिंह) खूब सुर्खियों में है, जिन्होंने मुंबई IIT से ऐरो स्पेस इंजीनियरिंग की थी और उसके बाद 3 साल नौकरी करने के बाद संन्यास लेने का फैसला किया।

Image credits: Instagram
स्वर्णिम बाबा
Hindi

स्वर्णिम बाबा

महाकुंभ में तिरुवनंतपुरम से आए स्वर्णिम बाबा के शरीर पर 6 किलो सोने के गहने हैं, जो पूरे महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र है। बाबा नारायण स्वामी पूरे दिन में 5 घंटे की साधना करते हैं।

Image credits: Instagram
रुद्राक्ष बाबा
Hindi

रुद्राक्ष बाबा

महाकुंभ में इस बार मध्य प्रदेश के दिगंबर विजयपुरी नाम के नागा साधु भी आए हैं। इन्होंने अपने मुकुट और शरीर पर सवा लाख रुद्राक्ष धारण करके रखे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लिलिपुट बाबा

लिलिपुट बाबा भी एक बौना बाबा हैं, जिनकी हाइट 3 फुट 8 इंच हैं। लिलिपुट बाबा ने 32 साल से नहाया नहीं है। बाबा गंगागिरी, असम के रहने वाले और खुद को जूना अखाड़े के साधु बताते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हठयोगी बाबा

हठयोगी बाबा राधे पुरी बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं, जो उज्जैन से हैं। उन्होंने साल 2011 में विश्व कल्याण के लिए अपने एक हाथ को ऊपर उठाकर रखा और आज तक इनका एक हाथ ऊपर ही है।

Image credits: Instagram
Hindi

चाय वाले बाबा

चाय वाले बाबा का नाम मौनी बाबा हैं। यह 41 साल से मौन है और केवल चाय पीकर ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यह छात्रों को सिविल सर्विसेज एक्जाम की मुफ्त कोचिंग भी देते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डिजिटल बाबा

महाकुंभ में इस बार डिजिटल बाबा भी आए हैं। यह मोबाइल ट्राइपॉड के साथ लेकर चलने वाले डिजिटल बाबा राम शंकर हैं। इन्होंने फिल्मी दुनिया से नाता तोड़कर सन्यास ग्रहण कर लिया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बौना बाबा

महाकुंभ में आए बौना बाबा की हाइट केवल ढाई फीट है और ये 75 साल के हैं। बौना बाबा महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, ये हर समय ईश्वर की साधना में लीन होकर आराधना करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बवंडर बाबा

बवंडर बाबा (विनोद बाबा) 14 साल की उम्र से ही सन्यासी हो गए। यह हिंदू आस्था के प्रतीक देवी देवताओं के चित्रों को कचरे में ना डालने के लिए लोगों को जागरूक करते हैं।

Image credits: Instagram

करीना कपूर की 7 साड़ी डिज़ाइंस: परंपरा और बोल्डनेस का परफेक्ट फ्यूजन

नवाबी दिखेगा अंदाज, पहनें Sara Ali Khan से 8 क्लासी लहंगे

ऑफिस में रॉयल लुक ! फॉर्मल संग पहनें 1gm की Gold Bali Design

संस्कारी बहू कहकर सास करेंगी तारीफ, पहनें Kajal Aggarwal सी 8 साड़ी