सिंपल या प्रिंटेड साड़ी को शाही लुक देना है तो 3 D फ्लोरल डिजाइन ब्लाउज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
सारा अली खान के लहंगे और साड़ी संग डिजाइनर ब्लाउज को पहन कोई भी लड़की हसीन दिख सकती हैं। सिजलिंग लुक के लिए ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहनें।
आपके वॉर्डरोब में सारा के जैसे सिल्वर स्लीवलेस ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ऐसे ब्लाउज प्रिंटेड या फ्लोरल साड़ी-लहंगे संग खिल उठेंगे।
प्लंजिंग नेकलाइन वाले हॉल्टर नेक सीक्वेन ब्लाउज आप साड़ी के साथ ही लहंगे संग कैरी कर सकती हैं। आपको ऐसे ब्लाउज संग नेकलेस कैरी करने की जरूरत नहीं।
कलरफुल साड़ी या फिर लहंगे संग आप सारा अली खान से डोरी वाले ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में स्लीवलेस डिजाइन चुनें।
सारा अली खान को ब्लाउज में ग्लैमर लुक इनहेंस करना पसंद है। आप भी सारा के जैसे डीप वी नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज या प्लंजिंग ब्लाउज पहन इतरा सकती हैं।
महाकुंभ 2025 के 9 अनोखे बाबा: IITian साधु से लेकर लिलपुट तक
करीना कपूर की 7 साड़ी डिज़ाइंस: परंपरा और बोल्डनेस का परफेक्ट फ्यूजन
नवाबी दिखेगा अंदाज, पहनें Sara Ali Khan से 8 क्लासी लहंगे
ऑफिस में रॉयल लुक ! फॉर्मल संग पहनें 1gm की Gold Bali Design