Hindi

ढाई तोले के कंगन लगेंगे जरा फीके! चुनें 7 Gold प्लेटेड हैंड कफ

Hindi

लटकन वाले गोल्ड प्लेटेड हैंड कफ

साड़ी या फिर लहंगे के साथ चूड़ियां पहनना पुराना फैशन हो गया है। आप सस्ते में मिलने वाले हैंड कफ खरीद हाथों को फैशनेबल लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर डिटेल हैंड कफ डिजाइन

ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ हैंड कफ पहनना है तो आप लीफ या फिर फ्लोरल डिजाइन वाले हैंड कफ पसंद कर सकती हैं। इसमें आपको छोटा और बड़ा साइज आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

ट्विस्ट डिजाइन हैंड कफ

वहीऑफिस लुक के लिए हैंड कफ में सिंपल डिजाइन चुनने के बजाय ट्विस्टेड हैंड कफ खरीदें। यह दिखने में एलिगेंट लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

टेक्सचर्ड मैटल कफ ब्रेसलेट

अगर आपको हैंड कफ में डिजाइन पसंद है तो टेक्सचर्ड मैटल कफ ब्रेसलेट जरूर खरीदें। इन्हें आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सर्कल हैंड कफ डिजाइन

दिखने में सोबर लगने वाले सर्कल हैंड कफ डिजाइन में आप छोटा या बड़ा साइज खरीदें। हर किसी की नजर आपके हाथ पर ही रहेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

जालीदार हैंड कफ

आप पतली जाली की तरह दिखने वाले हैंड कफ मात्र 300 रु के अंदर मिल जाएंगे। ये दिखने में फैंसी होते हैं और आसनी से पहने जा सकते हैं। 

Image credits: pinterest

पुराने कपड़े दान करने से पहले जरूर जानें ये बातें, वरना खो देंगे...

सिंपल से लेकर खास ओकेजन तक, परफेक्ट है करीना कपूर के ये 8 सलवार सूट

पुरानी प्लास्टिक चम्मचों को फेंके ना, Reuse कर बनाएं क्रिएटिव क्राफ्ट

महफिल में बेबो सी स्टाइल ! पहनें Kareena Kapoor से Blouse Design