Hindi

नहीं पड़ेगी एक भी चूड़ी की जरूरत हाथों में डालें ये गजमुखी कंगन डिजाइन

Hindi

लेटेस्ट गजमुखी कंगन

अगर आप चूड़ियों की जगह हाथों में केवल कंगन पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके के दो हैवी गजमुखी कंगन बनवा सकती हैं। जिसमें फ्रंट ओपन हाथी मुंह डिजाइन दिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड प्लेटेड एलिफेंट डिजाइन कंगन

सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप इस तरीके से गोल्ड का कड़ा बनवा सकती हैं, जिसमें ऊपर हाथी मुंह डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ हाथी कड़ा डिजाइन

अगर आप हैवी कड़ा अपने हाथ में पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का डिजाइन ट्राई करें, जिसमें मोटे से कड़े के ऊपर हाथियों के डिजाइन पूरे चारों तरफ दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटी गजमुखी कड़ा डिजाइन

एंटीक ज्वेलरी पहनने वाले लोगों के लिए इस तरीके कड़े बहुत ही यूजफुल और क्लासी रहेंगे। जिसमें हाथी मुंह डिजाइन के साथ ही बड़ा सा रूबी का स्टोन भी लगा हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी गजमुखी कड़ा

मीनाकारी वर्क में बहुत खूबसूरत नक्काशी की जाती है। जैसे इस गजमुखी कंगन के ऊपर खूबसूरत से फूल और पत्तियों की डिजाइन देकर बीच में रेड स्टोन भी लगे हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर गजमुखी कड़ा डिजाइन

गोल्ड की जगह आप ऑक्सिडाइज या सिल्वर में इस तरीके का गजमुखी कड़ा बनवा सकती हैं, जिसमें फ्रंट ओपन हाथी मुंह डिजाइन दिया हुआ है और पूरे कड़े में डिटेलिंग वर्क है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल एलीफेंट कड़ा डिजाइन

ब्राइड्स पर इस तरह से हाथी, डोली और बारात की डिजाइन बना हुआ कड़ा बहुत खूबसूरत लगता है। खासकर नई नवेली दुल्हन जब चूड़ियों के साथ इन दो कड़ों को पहनती है तो बहुत खूबसूरत लगती है। 

Image credits: Pinterest

दुल्हन के लिए चुनें फ्लावरकट मंगलसूत्र के 8 डिजाइन, सब करेंगे तारीफ

घर पर मिलेगा पार्लर वाला लुक ! बनाएं Janhvi Kapoor सी 5 हेयरस्टाइल

सोने जितने कीमती इस जानवर के रोएं! लाखों में बिकती है मुट्ठीभर ऊन

ढली हुई जवानी पर भी छाएगा निखार, पहनें Sreejita De सी 8 साड़ी