ब्लू कलर की शिमरी साड़ी में श्रीजिता डे गॉर्जियस लुक दे रही हैं। राउंड नेक ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी दोस्त की शादी में पहन सकती हैं।
नई नवेली दुल्हन पर श्रीजिता डे की तरह रेड बनारसी साड़ी बहुत ही सुंदर लगेगी। वी-नेक ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।इस तरह की बनारसी साड़ी 10 हजार रुपए में मिल जाएंगी।
गोल्डन बॉर्डर से सजे रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी में श्रीजिता बहुत ही हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप गोल्डन ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।
ब्लैक कलर की सीक्वेंस नेट की साड़ी में श्रीजिता डे बोल्ड लुक दे रही हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पहना है। कॉकटेल पार्टी में आप इस तरह के साड़ी आजमा सकती हैं।
सीक्वेंस साड़ी का ट्रेंड अभी जारी है। पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी में आप खूबसूरत हसीना लग सकती हैं। वेडिंग सीजन में आप इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में रखें।
छोटे-मोटे इवेंट या फिर घर पर पहनने के लिए शिफॉन की साड़ी परफेक्ट होती है। लाइट वेट होने के कारण इसे कैरी करना आसान है। समर सीजन में आप इसतरह की साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
अगर आप बंगाली बाला जैसी दिखना चाहती हैं तो श्रीजिता के इस लुक को हू बहू कॉपी करें। व्हाइट साड़ी के साथ उन्होंने रेड कलर का ब्लाउज पहना है।
सिल्वर शिमरी साड़ी भी पार्टी के लिए परफेक्ट ऑफ्शन हैं। आप इस तरह की साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज या रेड ब्लाउज जोड़ सकती हैं।