Hindi

एक दो नहीं सफेद कपड़े पर हल्दी-चाय के दाग इन 7 तरीकों से हटाएं

Hindi

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट

बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और दाग पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और ठंडे पानी से धो लें।

Image credits: adobe stock
Hindi

सिरका और डिटर्जेंट का घोल

सिरके और डिटर्जेंट को बराबर मात्रा में मिलाएं और दाग पर लगाएं। थोड़ी देर के लिए छोड़ने के बाद कपड़े को गुनगुने पानी से धो लें।

Image credits: freepika
Hindi

नींबू और नमक का मिश्रण

दाग पर नींबू का रस लगाएं और थोड़ा नमक छिड़क दें। हल्के हाथों से रगड़ें और 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। नींबू और नमक के एसिडिक गुण दाग हटाने में मदद करेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

हाइड्रोजन पेरोक्साइड (3%) का उपयोग हल्दी और चाय के दाग पर करें। इसे सीधे दाग पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को ठंडे पानी से धो लें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लीचिंग पाउडर (

सफेद कपड़ों के लिए थोड़ा ब्लीचिंग पाउडर पानी में मिलाकर उस घोल में कपड़ा भिगोएं। ध्यान दें कि इसे ज्यादा देर तक ना छोड़ें क्योंकि ब्लीच कपड़े को कमजोर कर सकता है।

Image credits: social media
Hindi

सोडा वॉटर

दाग पर तुरंत सोडा वॉटर डालें और हल्के हाथों से रगड़ें। इससे दाग को आसानी से हटाया जा सकता है, खासकर चाय के ताजे दाग के लिए।

Image credits: pinterest
Hindi

टूथपेस्ट का प्रयोग

टूथपेस्ट (सफेद वाला) भी दाग हटाने में कारगर है। टूथपेस्ट को दाग पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

Image credits: Pinterest

वॉटरप्रूफ+टिकाऊ बनेगी सस्ती लिपस्टिक, Makeup के जानें Free Hacks

जींस के साथ दिखेंगी ज्यादा ग्लैमर, जब पहनेंगी 8 तरह के चेकर्ड Top

सजनी के दीवाने होंगे सजना ! वियर करें सपना चौधरी जैसी साड़ियां

हल्की साड़ियों की बढ़ जाएगी शानो-शौकत, इस तरह बेल्ट जोड़ लगें स्टाइलिश