हल्की साड़ियों की बढ़ जाएगी शानो-शौकत, इस तरह बेल्ट जोड़ लगें स्टाइलिश
Other Lifestyle Nov 12 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
कशीदाकारी बेल्ट
एम्ब्रॉयडरी वाली बेल्ट किसी भी सिंपल साड़ी को नया लुक दे सकती है। यह बेल्ट खासतौर पर फुलकारी या ट्रेडिशनल कढ़ाई वाली हो तो और भी सुंदर लगती है।
Image credits: pinterest
Hindi
मेटल बेल्ट
गोल्डन या सिल्वर मेटल बेल्ट एक स्टाइलिश ऐड-ऑन है। इसे पार्टी वियर साड़ियों के साथ पहनने से लुक तुरंत ग्लैमरस हो जाता है। आप कैटरीना के साड़ी लुक को पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लेदर बेल्ट
अगर आप एक बोल्ड और मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो सिंपल लेदर बेल्ट चुनें। ये बूटिक लुक देते हैं और खासकर जॉर्जेट या शिफॉन साड़ियों पर बेहतरीन लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
साड़ी मैचिंग बेल्ट
आप साड़ी के मैचिंग से मिलता जुलता बेल्ट ट्राई कर सकती हैं। सिंपल साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज और बेल्ट साड़ी के औरा को बढ़ा रहे हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चेन बेल्ट
अगर आपका स्टाइल थोड़ा प्रयोगात्मक है, तो चेन बेल्ट का इस्तेमाल करें। ये सिंपल और फंकी दोनों लग सकती है, और खासतौर से प्रिंटेड या लाइटवेट साड़ियों पर अच्छी लगती है।
Image credits: pinterest
Hindi
मिरर वर्क बेल्ट
मिरर वर्क बेल्ट हल्की साड़ियों पर बहुत सुंदर लगती है। यह चमकदार लुक देता है, खासकर जब साड़ी सादी या सिंगल कलर की हो। आप इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।