वेडिंग की शॉपिंग लिस्ट में है कलीरा, तो 8 डिजाइन पर दुल्हन गौर फरमाए
Other Lifestyle Nov 12 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेंड कलीरा विद पर्ल
अगर आप गोल्डन आउटफिट शादी के लिए चुन रही हैं तो फिर इस तरह का कलीरा अपने हाथों पर सजा सकती हैं। गोल्ड प्लेटेंड कलीरा में पर्ल जोड़कर फ्लावर का आकार दिया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
कस्टमाइज्ड कलीरे
आजकल कस्टमाइज्ड कलीरे भी बहुत ट्रेंड में हैं, जिन पर आपके और आपके पार्टनर के नाम या कुछ खास मैसेज लिखे हो सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मिनिमलिस्टिक कलीरे
सिंपल और मिनिमल डिज़ाइन में हल्के कलीरे उन दुल्हनों के लिए हैं जो ज्यादा हेवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहतीं। ये फ्यूजन आउटफिट्स के साथ भी अच्छे लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल गोल्डन कलीरे
ये क्लासिक कलीरे सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इनमें झुमके और छोटे-छोटे पेंडेंट्स जुड़े होते हैं, जो परंपरागत लुक देते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टी-लेयर्ड कलीरे
मल्टी लेयर्ड कलीरे में कई लेयर्स और पेंडेंट्स होते हैं जो आपके हाथों को भरपूर और रिच लुक देते हैं। आप इसे गोल्ड में भी बनवा सकती हैं और ओकेजनली ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी मल्टी लेयर राउंड कलीरा
जो दुल्हन एक रिच लुक चाहती हैंं वो इस तरह के कलीरे को हाथों पर सजा सकती हैं। हालांकि इस तरह के कलीरे को संभालना थोड़ा मुश्किल होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
मोती नग और कुंदन वाले कलीरे
मोती,नग और कुंदन से बने कलीरे आपके हाथों को एक रॉयल और एलीगेंट टच देते हैं। यह खासकर उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट हैं जो थोड़ा हेवी लुक पसंद करती हैं।