Hindi

वेडिंग की शॉपिंग लिस्ट में है कलीरा, तो 8 डिजाइन पर दुल्हन गौर फरमाए

Hindi

गोल्ड प्लेटेंड कलीरा विद पर्ल

अगर आप गोल्डन आउटफिट शादी के लिए चुन रही हैं तो फिर इस तरह का कलीरा अपने हाथों पर सजा सकती हैं। गोल्ड प्लेटेंड कलीरा में पर्ल जोड़कर फ्लावर का आकार दिया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

कस्टमाइज्ड कलीरे

आजकल कस्टमाइज्ड कलीरे भी बहुत ट्रेंड में हैं, जिन पर आपके और आपके पार्टनर के नाम या कुछ खास मैसेज लिखे हो सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मिनिमलिस्टिक कलीरे

सिंपल और मिनिमल डिज़ाइन में हल्के कलीरे उन दुल्हनों के लिए हैं जो ज्यादा हेवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहतीं। ये फ्यूजन आउटफिट्स के साथ भी अच्छे लगते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्डन कलीरे

ये क्लासिक कलीरे सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इनमें झुमके और छोटे-छोटे पेंडेंट्स जुड़े होते हैं, जो परंपरागत लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी-लेयर्ड कलीरे

मल्टी लेयर्ड कलीरे में कई लेयर्स और पेंडेंट्स होते हैं जो आपके हाथों को भरपूर और रिच लुक देते हैं। आप इसे गोल्ड में भी बनवा सकती हैं और ओकेजनली ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी मल्टी लेयर राउंड कलीरा

जो दुल्हन एक रिच लुक चाहती हैंं वो इस तरह के कलीरे को हाथों पर सजा सकती हैं। हालांकि इस तरह के कलीरे को संभालना थोड़ा मुश्किल होता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मोती नग और कुंदन वाले कलीरे

मोती,नग और कुंदन से बने कलीरे आपके हाथों को एक रॉयल और एलीगेंट टच देते हैं। यह खासकर उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट हैं जो थोड़ा हेवी लुक पसंद करती हैं।

Image credits: pinterest

सिल्क-कॉटन हटाएं, सर्दी में चुनें पश्मीना ब्लाउज डिजाइंस

कृष्ण से लाडले का छाएगा जग में नाम, बेटे के लिए चुनें N से 20 नाम

काली नजर से बचा रहेगा सुहाग ! मंगलसूत्र की बजाय पहनें बिहारी ढोलना

Winter की शान हैं फुल स्लीव Kurti Pant Sets, चुनें लेटेस्ट डिजाइंस