Hindi

सिल्क-कॉटन हटाएं, सर्दी में चुनें पश्मीना ब्लाउज डिजाइंस

Hindi

कश्मीरी कढ़ाई ब्लाउज

इस ट्रेडिशनल कश्मीरी कढ़ाई वाले पश्मीना ब्लाउज में रंग-बिरंगे धागों और फूल-पत्तियों का डिजाइन है। ये ब्लाउज आपको ट्रेडिशनल लुक देगा। शादी के मौके पर खूबसूरती से इसे स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

पैच वर्क पश्मीना ब्लाउज

हैंडक्राफ्ट और पैच वर्क पश्मीना ब्लाउज आपको एक रॉयल और शाही लुक देगा। खासतौर पर ऑफिस पार्टी या मीटिंग के मौकों पर यह बेहद प्रोफेशनल लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फुल स्लीव्स पश्मीना ब्लाउज

यह डिजाइन सर्दियों के लिए बेहद बेस्ट है। फुल स्लीव्स में पश्मीना ब्लाउज आपको स्टाइल के साथ गर्माहट भी देगा। इसे आप हाई नेक या कॉलर नेक पैटर्न में भी बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कटवर्क ब्लाउज पश्मीना ब्लाउज

कटवर्क डिजाइन पश्मीना ब्लाउज को एक मॉडर्न और यूनिक टच देता है। इस तरह के ब्लाउज को आप सोबर लुक के लिए पहन सकती हैं। साथ ही ये आपी कई साड़ियों पर परफेक्ट मैच होंगे।

Image credits: social media

कृष्ण से लाडले का छाएगा जग में नाम, बेटे के लिए चुनें N से 20 नाम

काली नजर से बचा रहेगा सुहाग ! मंगलसूत्र की बजाय पहनें बिहारी ढोलना

Winter की शान हैं फुल स्लीव Kurti Pant Sets, चुनें लेटेस्ट डिजाइंस

लाल-पीला हुआ पुराना! तुलसी विवाह में छा जाएंगी 8 पिंक-ऑरेंज साड़ियां