तुलसी विवाह में लाल, पीली साड़ी छोड़कर आप पिंक-ऑरेंज साड़ियों के विभिन्न डिजाइंस चुन सकती हैं। आजकल ऐसी साड़ियों का रंग खूब चलन में है।
अगर आपको तुलसी विवाह में प्लेन साड़ी पहननी है तो गुलाबी ऑरेंज साटन साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगी। साथ में एंब्रॉयडरी ब्लाउज पेयर कर सजें।
ऑर्गेंजा लहरिया प्रिंट वाली साड़ियां फैशनेबल महिलाएं पूजा के लिए चुन सकती हैं। साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज पेयर कर रंग जमाएं।
जरी सिल्क में बनारसी साड़ियां भी खूब सुंदर लगती हैं। आरेंज का हल्का शेड और पिंक कलर से सजी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहन आप क्लासी दिखेंगी।
जरी बॉर्डर से सजी पिंक और ऑरेंज साड़ियों में नया पैटर्न चुनना है तो हैंडलूम सिल्क-कॉटन साड़ी तुलसी विवाह में पहनें।साथ में हल्की ज्वेलरी भी पेयर करें।
हर सुहागन पर बांधनी बंधेज साड़ियां मानों खूबसूरती सी बिखेर देती हो। आप प्लेन ब्लाउज के साथ भी ऐसी साड़ियां पहन निखर सकती हैं।
जूट सिल्क मुलायम कपड़ा होता है जिसे पहनने से आरामदायक महसूस होता है। पिंक और ऑरेंज के शेड में आप बंधेज प्रिंट वाली लेटेस्ट साड़ी खरीदें।
लहंगा हो साड़ी, सभी को खास बना देंगी Mrunal Thakur की 6 हेयरस्टाइल
प्रकाश पर्व में आप ही लूटेंगी चमक! सूट के साथ ऐसे करें Minimal Makeup
ब्रेस्ट साइज लगेगा गड़बड़, Pad Blouse की ध्यान रखें 7 Common Mistakes
सुहागरात पर पिया के कानों में घुलेगी मिठास, पहनें बारात-डोली पायल