गुरु पूर्णिमा में सूट पहनने से पहले आपको चेहरे पर मेकअप करना चाहिए। स्किन को अच्छी तरीके से साफ कर लें और फिर उसे मॉइश्चराइज करें।
मिनिमल मेकअप के लिए आपको लाइट फाउंडेशन या फिर बीबी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंटडेशन का कलर चुनें।
भले ही आप प्रकाश पर्व मे हल्का मेकअप कर रही हो लेकिन चेहरे के दाग धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर जरूर लगाएं। आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो कंसीलर की कुछ बूंदे अप्लाई करें।
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप हल्का ब्लश लगा सकती हैं। अगर आपके पास ब्लश नहीं है तो रेड या फिर पिंक कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
लगभग आपका मिनिमल मेकअप हो चुका है। अगर आपकी आइब्रो छोटी हैं तो आइब्रो पेंसिल से सही शेप बनाएं। इससे सूट में आपका लुक बहुत खूबसूरत लगेगा।
आंखों को हाईलाइट करना पसंद है तो सूट के साथ मिनिमल मेकअप करने के बाद आंखों में मस्कारा, काजल के साथ ही आईलाइनर लगा सकती हैं।
आप सूट के कलर के हिसाब के लिपिस्टिक का रंग चुन सकती हैं। गुरू पूर्णिमा में सूट संग न्यूड लिपिस्टिक के शेड खूब अच्छे लगेंगे।