Hindi

प्रकाश पर्व में आप ही लूटेंगी चमक! सूट के साथ ऐसे करें Minimal Makeup

Hindi

त्वचा साफ कर लगाएं मॉइश्चराइजर

गुरु पूर्णिमा में सूट पहनने से पहले आपको चेहरे पर मेकअप करना चाहिए। स्किन को अच्छी तरीके से साफ कर लें और फिर उसे मॉइश्चराइज करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट फाउंडेशन या बीबी क्रीम

मिनिमल मेकअप के लिए आपको लाइट फाउंडेशन या फिर बीबी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंटडेशन का कलर चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

छिपाएं डार्क सर्कल और दाग

भले ही आप प्रकाश पर्व मे हल्का मेकअप कर रही हो लेकिन चेहरे के दाग धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर जरूर लगाएं। आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो कंसीलर की कुछ बूंदे अप्लाई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लगाएं हल्का ब्लश

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप हल्का ब्लश लगा सकती हैं। अगर आपके पास ब्लश नहीं है तो रेड या फिर पिंक कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

आइब्रो में करें पेंसिल

लगभग आपका मिनिमल मेकअप हो चुका है। अगर आपकी आइब्रो छोटी हैं तो आइब्रो पेंसिल से सही शेप बनाएं। इससे सूट में आपका लुक बहुत खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

मस्कारा-काजल बढ़ाएगी खूबसूरती

आंखों को हाईलाइट करना पसंद है तो सूट के साथ मिनिमल मेकअप करने के बाद आंखों में मस्कारा, काजल के साथ ही आईलाइनर लगा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चुने पसंदीदा लिपिस्टिक शेड

आप सूट के कलर के हिसाब के लिपिस्टिक का रंग चुन सकती हैं। गुरू पूर्णिमा में सूट संग न्यूड लिपिस्टिक के शेड खूब अच्छे लगेंगे। 

Image credits: pinterest

ब्रेस्ट साइज लगेगा गड़बड़, Pad Blouse की ध्यान रखें 7 Common Mistakes

सुहागरात पर पिया के कानों में घुलेगी मिठास, पहनें बारात-डोली पायल

मुंह दिखाई में बहू की बनेंगी चहेती! Gift करें 3 g की 8 Drop Earrings

मुड़-मुड़कर देखेंगे मुंडे ! पहनें Himanshi Khurana से इयररिंग्स