Hindi

सुहागरात पर पिया के कानों में घुलेगी मिठास, पहनें बारात-डोली पायल

Hindi

बारात डोली पायल डिजाइन

शादी के लिए अगर आप पायल की तलाश कर रही हैं, तो इस तरीके से चांदी की पायल पहनें, जिसमें बीच में डोली और आजू-बाजू बारातियों को कस्टमाइज करके बनाया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर बारात डोली पायल

अगर आपके पैर गोरे-गोरे सुंदर हैं, तो आप इस पर मल्टी कलर पायल पहन सकती हैं, जिसमें बारात और डोली की डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

घुंघरू वाली पायल डिजाइन

बारात और डोली वाली पायल में अगर आप घुंघरू की छनछनाहट चाहती हैं, तो इस तरह की पायल चुन सकती हैं, जिसमें नीचे घुंघरू की एक लेयर दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ मोती डोली बारात पायल

दुल्हन के पैरों में इस तरह की जड़ी हुई खूबसूरत सी डोली बारात वाली पायल बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें नीचे मोतियों की लटकन भी दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी बारात पायल एंकलेट

मीनाकारी वर्क की हुई इस तरह की हैवी बारात डोली पायल भी आपके पैरों की शोभा को बढ़ा देगी। इसमें नीचे बड़े-बड़े मोती भी दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन बारात डोली पायल डिजाइन

अगर आप गोल्ड बेस में पायल पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की गोल्ड प्लेटेड पायल ले सकते हैं। जिसके ऊपर कुंदन का खूबसूरत वर्क किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीक डोली पायल डिजाइन

अगर आप एंटीक ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, तो इस तरह की पायल चुनें। जिसमें पीछे टाई करने का दिया हुआ है और आगे एक डोली बनी हुई है और पीछे कड़े जैसा पैटर्न दिया है।

Image credits: Pinterest

मुंह दिखाई में बहू की बनेंगी चहेती! Gift करें 3 g की 8 Drop Earrings

मुड़-मुड़कर देखेंगे मुंडे ! पहनें Himanshi Khurana से इयररिंग्स

फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में ना धोएं 9 चीजें, कपड़ों का हो जाएगा सत्यानाश

सर्दी में गेंदा फूल की तरह लगेंगी खिली-खिली, पहनें 8 मैरीगोल्ड साड़ी