Hindi

फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में ना धोएं 9 चीजें, कपड़ों का हो जाएगा सत्यानाश

Hindi

रेशमी कपड़े

रेशमी कपड़े बहुत सॉफ्ट होते हैं और वॉशिंग मशीन में वॉशिंग प्रोसेस तेज होती है। ऐसे में रेशमी कपड़ों की चमक खो सकती है। इन्हें हाथ से धोना या ड्राई क्लीन करवाना ही बेहतर होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ऊनी कपड़े

ऊनी कपड़े वाशिंग मशीन में धोने से कई बार सिकुड़ जाते हैं और उनकी क्वालिटी भी खराब हो सकती है। ऐसे में इसे हाथ से धोना चाहिए या वूल साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

लेस या कढ़ाई वाले कपड़े

जिन कपड़ों में भारी लेस, कढ़ाई या जरी का काम किया होता है, ऐसे कपड़ों को मशीन में धोने से बचना चाहिए, नहीं तो वह उलझ कर टूट सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

जूते

सभी प्रकार के जूते वाशिंग मशीन में धोने के लिए सही नहीं होते हैं। खासकर लेदर और सॉफ्ट फैब्रिक के जूते कभी भी वाशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

फोम या मेमोरी फोम वाले कपड़े

जिन कपड़ों में फोम या मेमोरी फोम का इस्तेमाल किया जाता है वह मशीन में धोने से खराब हो सकते हैं, क्योंकि उसमें साबुन के पार्टिकल्स फंस सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

धातु की चीजें

कई बार पैंट या शर्ट की जेब में सिक्के, चाबी या अन्य धातु की वस्तुएं चली जाती है। यह मशीन के ड्रम को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में ध्यान रखें कि ये चीजें कभी भी मशीन में ना डालें।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रिल्स और स्टड्स वाले कपड़े

इन कपड़ों में लगे स्टड्स, बटन या चेन वॉशिंग मशीन के घूमने से टूट सकते हैं या अन्य कपड़ों में उलझ सकते हैं। इन्हें हाथ से धोना ही सेफ है।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्लेजर और सूट

वॉशिंग मशीन में धोने से ब्लेजर और सूट की फिटिंग खराब हो सकती है। इन्हें हमेशा ड्राई क्लीन करवाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

किचन और पूजा के कपड़े

किचन में इस्तेमाल होने वाले कपड़ों में तेल की चिकनाहट होती है। वहीं, पूजा के कपड़ों में जरी का काम होती है और यह शुद्ध कपड़े होते हैं, इसलिए इन्हें वाशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए।

Image Credits: Freepik