Hindi

दोस्त की इंगेजमेंट में काटेंगी बवाल, पहनें अवनीत कौर सी 7 साड़ी-ब्लाउज

Hindi

ऑफ शोल्डर शिमरी ब्लाउज विद प्लेन साड़ी

दोस्त की इंगेजमेंट पार्टी में अगर आप स्टाइलिश लुक में जाना चाहती हैं तो अवनीत के इस साड़ी  और ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज शानदार लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो फ्लोरल प्रिंट साड़ी विद वी नेक ब्लाउज

येलो फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज काफी जबरदस्त लुक देता है। साड़ी के नेकलाइन पर लेस का काम किया गया है। सिंपल साड़ी के साथ आप हैवी ज्वेलरी जोड़कर सुंदर लग लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन ब्लाउज विद शिफॉन साड़ी

मैरुन कलर के साटन साड़ी के साथ सिंपल शिफॉन की साड़ी काफी सही लुक दे रही है। आप मम्मी की साड़ी और इस तरह के ब्लाउज को जोड़कर एक अलग औरा क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर साटन ब्लाउज विद ब्लू साड़ी

अवनीत के ब्लाउज अक्सर काफी इनोवेटिव और बोल्ड होते हैं। आप डीप-नेकलाइन, ऑफ-शोल्डर या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट पर्पल साड़ी

ट्रांसपेरेंट पर्पल साड़ी में अवनीत कौर बोल्ड लुक दे रही हैं। डीप नेक ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। कर्ली हेयर और मिनिमल मेकअप रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर पिंक ब्लाउज विद साड़ी

अवनित कौर  प्लेन साड़ी के साथ ब्लाउज बहुत ही अलग तरीके से चुनती हैं। उनके इन साड़ी और ब्लाउज लुक को देखकर आप भी कुछ इनोवेटिव आइडिया निकाल सकती हैं।

Image credits: Instagram

गुरपुरब पर लगेंगी पक्की सरदारनी, बनाएं सरगुन मेहता सी 8 हेयर स्टाइल

हर साड़ी पर जचेंगे Multi Color Blouse, एकबार बनवाएं सालों साल चलाएं

साड़ी-लहंगा छोड़ अपनी वेडिंग में पहनें Kiara Advani सी 8 खूबसूरत Gowns

संस्कारी इमेज में लगाएं Break! हनीमून में पहनें Sonarika सी 8 Dress