संस्कारी इमेज में लगाएं Break! हनीमून में पहनें Sonarika सी 8 Dress
Other Lifestyle Nov 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
हॉल्टर नेक प्रिंटेड ड्रेस
अगर आप बीच साइड में हनीमून के लिए जा रही हैं तो सोनारिका के हॉल्टर नेक प्रिंटेड ड्रेस लुक को रीक्रिएट करें। ऐसी ड्रेस आपको 1000 रु के अंदर मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
क्रॉप टॉप एंड जींस
क्रॉप टॉप के साथ जींस पहन आप सी -साइड में खूबसूरत लुक फ्लॉॉन्ट कर सकती हैं।साथ में डार्क लिपिस्टिक और लाइट ज्वेलरी पहनना न भूलें।
Image credits: instagram
Hindi
रेड बॉडीकॉन ड्रेस
नई दुल्हन जब भी हनीमून के लिए जाए , उसके सूटकेस में एक रेड बॉडीकॉन ड्रेस जरूर होनी चाहिए। आप शिमरी या फिर सीक्वेन वर्क वाली ड्रेस भी ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रिवीलिंग नाइटी
हनीमून के लिए सोनारिका भदौरिया की तरह रिवीलिंग ब्लैक नाइटी बेस्ट ऑप्शन रहेगा। आपको डिजाइनर से लेकर प्लेन नाइटी के कई ऑप्शन मिलेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
साटन स्ट्रेप ड्रेस
कर्वी से लेकर स्लिम लड़की के ऊपर साटन स्ट्रेप ड्रेस का लुक बेहद सीजलिंज दिखता है। आपको डार्क या वाइब्रेंट रंग के ऐसे ड्रेस हनीमून के लिए खरीदने चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ड्रेस
समुदंर किनारे सोनारिका भदौरिया पर्पल ऑफ शोल्डर ड्रेस में कयामत ढा रही हैं। आप भी खुली जुल्फों के साथ ऐसे लुक में जबरदस्त लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
हाई थाई स्लिट ड्रेस
अगर सिंपल सोबर लुक चाहिए तो कैंडल लाइट डिनर के लिए आप ब्लैक हाई थाई स्लिट ड्रेस 1500 रु के अंदर ऑनलाइन खरीदें। ऐसी ड्रेस के साथ आपका हनीमून यादगार बन जाएगा।