देवउठनी एकादशी के बाद सगाई? ग्लास टिशू साड़ी से सजाएं अपना लुक! सिंपल से लेकर जरी वर्क तक, हर डिजाइन में निखरें।
प्लेन ग्लास टिशू साड़ियां सिंपल लेकिन ग्लिटरी इफेक्ट देती हैं। इस तरह की गोटा बॉर्डर प्लेन ग्लास टिशू साड़ी खूब फैशन में हैं। इन्हें कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें।
ग्लास टिशू साड़ियों पर कलर ग्रेडिएंट यानी ऑम्ब्रे इफेक्ट बहुत लोकप्रिय है। इसके रंग साड़ी को मॉडर्न टच देते हैं। ऐसी साड़ी आप आंख बंद करके अपने खास दिन वियर कर सकती हैं।
इस ग्लास टिशू साड़ी को जरी और जरदोजी वर्क का काम खास बनाता है। ये साड़ियां खास अवसरों पर आपको खूबसूरत लुक देती हैं। इनमें बहुत ही हाई क्वालिटी का काम किया जाता है।
सीक्विन के साथ डिजाइन की गई ग्लास टिशू साड़ियां पार्टी वियर के लिए परफेक्ट होती हैं। ये हल्की, चमकदार और स्टाइलिश होती हैं। इनको कैरी करना भी काफी आसान होता है।
फ्लोरल डिजाइन और बूटियों वाली ग्लास टिशू साड़ियां बहुत सुंदर लगती हैं। इनमें ज्यादातर सिल्वर और गोल्डन धागे का उपयोग होता है। आप इसे भी इंगेजमेंट जैसे ओकेजन पर चुन सकती हैं।
चौड़ी जरी या सिल्क बॉर्डर के साथ ग्लास टिशू साड़ियां पारंपरिक लुक देती हैं। इस तरह की बॉर्डर साड़ी हल्की एंब्रॉयडरी के साथ कमाल की लगती हैं।