Dev Uthani Ekadashi के बाद है सगाई? खास दिन पहनें Glass Tissue Saree
Other Lifestyle Nov 11 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ग्लास टिशू साड़ी लेटेस्ट डिजाइंस
देवउठनी एकादशी के बाद सगाई? ग्लास टिशू साड़ी से सजाएं अपना लुक! सिंपल से लेकर जरी वर्क तक, हर डिजाइन में निखरें।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा बॉर्डर ग्लास टिशू साड़ी
प्लेन ग्लास टिशू साड़ियां सिंपल लेकिन ग्लिटरी इफेक्ट देती हैं। इस तरह की गोटा बॉर्डर प्लेन ग्लास टिशू साड़ी खूब फैशन में हैं। इन्हें कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑम्ब्रे इफेक्ट ग्लास टिशू साड़ी
ग्लास टिशू साड़ियों पर कलर ग्रेडिएंट यानी ऑम्ब्रे इफेक्ट बहुत लोकप्रिय है। इसके रंग साड़ी को मॉडर्न टच देते हैं। ऐसी साड़ी आप आंख बंद करके अपने खास दिन वियर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
जरी-जरदोजी वर्क ग्लास टिशू साड़ी
इस ग्लास टिशू साड़ी को जरी और जरदोजी वर्क का काम खास बनाता है। ये साड़ियां खास अवसरों पर आपको खूबसूरत लुक देती हैं। इनमें बहुत ही हाई क्वालिटी का काम किया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्विन वर्क ग्लास टिशू साड़ी
सीक्विन के साथ डिजाइन की गई ग्लास टिशू साड़ियां पार्टी वियर के लिए परफेक्ट होती हैं। ये हल्की, चमकदार और स्टाइलिश होती हैं। इनको कैरी करना भी काफी आसान होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल मोटिफ्स ग्लास टिशू साड़ी
फ्लोरल डिजाइन और बूटियों वाली ग्लास टिशू साड़ियां बहुत सुंदर लगती हैं। इनमें ज्यादातर सिल्वर और गोल्डन धागे का उपयोग होता है। आप इसे भी इंगेजमेंट जैसे ओकेजन पर चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बॉर्डर डिजाइन ग्लास टिशू साड़ी
चौड़ी जरी या सिल्क बॉर्डर के साथ ग्लास टिशू साड़ियां पारंपरिक लुक देती हैं। इस तरह की बॉर्डर साड़ी हल्की एंब्रॉयडरी के साथ कमाल की लगती हैं।