Hindi

न उतरेगी न खोएगी ! शान से पहनें Silver Kada Payal Design

Hindi

कड़ा पायल डिजाइन

अक्सर पैरों से पायल उतर जाती है या फिर गिर जाती हैं तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दरअसल, हम आपके लिए कड़ा पायल डिजाइन्स लाये हैं जो बहुत खूबसूरत लुक देती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

राजस्थानी कड़ा पायल डिजाइन

पिकॉक डिजइन ये राजस्थानी कड़ा पायल आप डेलीवियर में पहन सकती हैं। चांदी तो इन दिनों बहुत महंगी पर ड्यूप डिजाइन में आप 400 रुपए तक इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एडजेस्टबल कड़ा पायल

एडजेस्टबल कड़ा पायल उन महिलाओं के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं,जिनके पैर पतले होते हैं। ये पैरों की खूबसूरत दिखाने के साथ साड़ी-सूट संग एलीगेंट लुक देती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चांदी कड़ा पायल डिजाइन

अगर बजट अच्छा है तो आप बारीक नक्काशी पर ऐसी कड़ा पायल चुनें। हरियाणा-राजस्थान में इन्हें खूब पसंद किया जाता है। आप भी पैरों को इनसे सजा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हरियाणवी कड़ा पायल डिजाइन

क्यूबिक वर्क पर ये जालीदार कड़ा फेस्टिव और पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है क्योंकि ये थोड़ी हैवी है। नग और घुंघरू डिजाइन में आप इसे जूलरी शॉप से खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल कड़ा पायल डिजाइन

दुल्हन बनने वाली हैं तो इस बार कुछ डिफरेंट पहनते हुए ऐसी घुंघरू वाली कड़ा पायल चुनें। ये हैवी लुक देने के साथ कंफर्ट भी बरकरार रखेगी। न्यूली ब्राइड इस पायल में सुंदर दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी कड़ा पायल डिजाइन

पैरेट फ्लोरल आर्ट पर तैयार ये कड़ा पायल वाकई शानदार लुक दे रही है। आप पार्टी लुक के लिए जूलरी ढूंढ रही हैं तो इस बार की जगह ऐसी पायल को ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: instagram

लहंगा V/S लांचा ये हैं पांच बड़े अंतर, एक समझने की ना करें भूल!

दवाई खत्म होने के बाद रैपर को फेंके नहीं, इन 5 तरीकों से करें Reuse

तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी 2024 की शुभकामनाएं और बधाई संदेश

तुलसी विवाह में लाल-पीले आउटफिट के साथ पहनें ये कांच की चूड़ियां