तुलसी विवाह में लाल-पीले आउटफिट के साथ पहनें ये कांच की चूड़ियां
Other Lifestyle Nov 11 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
तुलसी विवाह में पहनें ऐसी कांच की चूड़ियां
तुलसी विवाह में लोग लाल और पीले रंग के साड़ी, सूट और लहंगा पहनते हैं, ऐसे में आप अपने कपड़ों के साथ इन डिजाइन और रंगों के कांच की चूड़ियों को पहनें और सबसे अलग चमकें।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टीकलर स्टोन वर्क ग्लास बैंगल
मल्टी कलर कांच की चूडियां दिखने में तो खूबसूरत होती ही है, साथ ही ये लाल, पीला, गुलाबी और दूसरे रंगों के साथ मैच भी हो जाती है।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट ग्लास बैंगल
कांच की चूड़ियों में अब वेलवेट की कोटिंग चूड़ियों में जान डाल दे रही है। लाल-पीली साड़ी संग ये गुलाी और नीले रंग के वेलवेल की चूड़ियां साड़ी को देगी नया लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
कटवर्क ग्लास बैंगल
कटवर्क ग्लास बैंगल सालों पुराना है, अब इसमें नए डिजाइन आने लगे हैं, ऐसे में आपके लाल और पीले रंग के कपड़ों के साथ ये गुलाबी रंग के कटवर्क ग्लास बैंग बहुत जचेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
रेसमी चूड़ियां
तुलसी विवाह में लाल और पीले रंग की सूट या साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ कांच की ये हरे रंग की रेसमी चूड़ियां बहुत प्यारी लगेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्लिटर ग्लास बैंगल
प्लेन, वेलवेट और कटवर्क के अलावा ऐसे ग्लिटर वाली कांच की चूड़ियां हाथों पर तो प्यारी लगेगी ही, साथ ही आपके हाथों को दूर से चमकाएगी भी।