तुलसी विवाह में लोग लाल और पीले रंग के साड़ी, सूट और लहंगा पहनते हैं, ऐसे में आप अपने कपड़ों के साथ इन डिजाइन और रंगों के कांच की चूड़ियों को पहनें और सबसे अलग चमकें।
मल्टी कलर कांच की चूडियां दिखने में तो खूबसूरत होती ही है, साथ ही ये लाल, पीला, गुलाबी और दूसरे रंगों के साथ मैच भी हो जाती है।
कांच की चूड़ियों में अब वेलवेट की कोटिंग चूड़ियों में जान डाल दे रही है। लाल-पीली साड़ी संग ये गुलाी और नीले रंग के वेलवेल की चूड़ियां साड़ी को देगी नया लुक।
कटवर्क ग्लास बैंगल सालों पुराना है, अब इसमें नए डिजाइन आने लगे हैं, ऐसे में आपके लाल और पीले रंग के कपड़ों के साथ ये गुलाबी रंग के कटवर्क ग्लास बैंग बहुत जचेगी।
तुलसी विवाह में लाल और पीले रंग की सूट या साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ कांच की ये हरे रंग की रेसमी चूड़ियां बहुत प्यारी लगेगी।
प्लेन, वेलवेट और कटवर्क के अलावा ऐसे ग्लिटर वाली कांच की चूड़ियां हाथों पर तो प्यारी लगेगी ही, साथ ही आपके हाथों को दूर से चमकाएगी भी।