ढके तन के साथ दिखेगा ग्लैमर का क्लास, चुनें 7 Stylish फुल स्लीव Blouse
Other Lifestyle Nov 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ आप स्वीटहार्ट नेकलाइन के फुल स्लीव ब्लाउज पहनें। आपको ऐसे ब्लाउज में डिफरेंट नेकलाइन ट्राई करनी चाहिए ताकि सेसी लुक मिले।
Image credits: pinterest
Hindi
पफ स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज
रेड रंग की साड़ी के साथ गोल्डन वर्क वाले पफ स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज बनवाएं। आप नेट के स्लीव को हाफ और उसके बाद टाइट स्लीव डिजाइन बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मिरर वर्क ब्लू ब्लाउज
स्लिम लड़कियों के ऊपर हैवी एंब्रॉयडरी में भी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज खूब जंचते हैं। साथ में प्लेन सिल्क साड़ी भी खूब सुंदर लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज उन महिलाओं या लड़कियों के लिए बेस्ट हैं जिन्हें फिगर फ्लॉन्ट करना पसंद है। आपको ऐसे ब्लाउज के साथ साड़ी में मैचिंग बेल्ट पेयर करनी चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल नेकलाइन ब्लाउज
आजकल डबल नेकलाइन ब्लाउज का फैशन खूब है। आप फुल स्लीव में एंब्रॉयडरी ब्लाउज बनवाएं। ऑर्गेंंजा साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज खूब खिलेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
साटन बोटनेक ब्लाउज
बोटनेट प्लेन ब्लाउज में फुल स्लीव बनवाएं और नेकलाइन में कुंदन लगवाएं।इससे आपको नेकलेस पहनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
पफ स्लीव नेट ब्लाउज
हल्का सा पफ डिजाइन भी आपके नेट ब्लाउज में चार चांद लगा देगा। आपको स्लिक का अस्तर दर्जी को देना पड़ेगा ताकि को ट्यूब स्टाइल ब्लाउज बनाकर ऊपर से नेट जोड़ सके।