एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ आप स्वीटहार्ट नेकलाइन के फुल स्लीव ब्लाउज पहनें। आपको ऐसे ब्लाउज में डिफरेंट नेकलाइन ट्राई करनी चाहिए ताकि सेसी लुक मिले।
रेड रंग की साड़ी के साथ गोल्डन वर्क वाले पफ स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज बनवाएं। आप नेट के स्लीव को हाफ और उसके बाद टाइट स्लीव डिजाइन बनवा सकती हैं।
स्लिम लड़कियों के ऊपर हैवी एंब्रॉयडरी में भी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज खूब जंचते हैं। साथ में प्लेन सिल्क साड़ी भी खूब सुंदर लगेगी।
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज उन महिलाओं या लड़कियों के लिए बेस्ट हैं जिन्हें फिगर फ्लॉन्ट करना पसंद है। आपको ऐसे ब्लाउज के साथ साड़ी में मैचिंग बेल्ट पेयर करनी चाहिए।
आजकल डबल नेकलाइन ब्लाउज का फैशन खूब है। आप फुल स्लीव में एंब्रॉयडरी ब्लाउज बनवाएं। ऑर्गेंंजा साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज खूब खिलेंगे।
बोटनेट प्लेन ब्लाउज में फुल स्लीव बनवाएं और नेकलाइन में कुंदन लगवाएं।इससे आपको नेकलेस पहनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
हल्का सा पफ डिजाइन भी आपके नेट ब्लाउज में चार चांद लगा देगा। आपको स्लिक का अस्तर दर्जी को देना पड़ेगा ताकि को ट्यूब स्टाइल ब्लाउज बनाकर ऊपर से नेट जोड़ सके।