Hindi

भूल जाएंगी अजरक-पश्मीना, विंटर लुक के लिए चुनें Parsi Gara Saree

Hindi

पारसी गारा साड़ी

पारसी गारा एंब्रॉयडरी ईरानी शैली है, जिसका इस्तेमाल साड़ी बुनने में किया जाता है। इन साड़ियों के आगे सिल्क-बनारसी और कांजीवरम भी फीकी लगने लगती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पारसी गारा साड़ी डिजाइन

डबल शेड पर ये पारसी गारा साड़ी खूबसूरत लुक दे रहा है। जहां डबल प्लेन पर ड्युल शेड दिया है। जबकि पल्लू पर हैवी पिंक एंब्रॉयडरी की है। वर्किंग वुमन इसे डेलीवियर के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर वर्क पारसी गारा साड़ी

फ्लावर वर्क इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी सीक्वेन-सिल्क पहनकर बोर हो गई हैं। तो इस बार हैंड एंब्रॉयडरी फ्लोलर वर्क इस साड़ी को ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्पल पारसी गारा साड़ी

व्हाइट हैंड एंब्रॉयडरी पर ये पारसी गारा साड़ी रॉयल लुक दे रही है। साड़ी हैवी है तो आप इसे स्लीवलेस या फिर राउंड नेक ब्लाउज के साथ पहनें। चाहे तो इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी वर्क पारसी गारा साड़ी

मल्टीकलर थ्रेड एंब्रॉयडरी पर ये साड़ी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। जहां पल्लू-बॉर्डर में बारीक वर्क किया गया है। आप इसे कंट्रास्ट ब्लाउज और चोकर नेकलेस के साथ वियर करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर एंब्रॉयडरी जॉर्जट साड़ी

जॉर्जट साड़ी में भी पारी गारा एंब्रॉयडरी खूब जंचती है। ब्लैक कलर पसंद हैं तो इसे विकल्प बनाएं। इस फोटो में बॉर्डर पर व्हाइट थ्रेड पर लीफ एंब्रॉयडरी की गई है जो शाही लुक दे रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी बॉर्डर पारसी गारा साड़ी

चोड़े बॉर्डर की साड़ी महिलाओं को खूब पसंद आती है। ये बहुत खूबसूरत लगती हैं। आप भी हैंडलूम साड़ी पसंद करती हैं तो पारसी गारा एंब्रॉयडरी पर इसे वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

शादी में लहंगा छोड़िए, ये वेस्टर्न ड्रेसेस पहनकर सभी को करें इम्प्रेस

स्टाइल+फैशन का बेस्ट कॉम्बो, 8 कश्मीरी इयररिंग्स से निखारें खूबसूरती

सर्दियों में Workout Look लगेगा ज्यादा धांसू! Gym के लिए चुनें 7 जैकेट

बनेगी बन्नो की सहेली वाली बात, मेहंदी-हल्दी में पहनें हैवी कॉलर ब्लाउज