Hindi

सर्दियों में Workout Look लगेगा ज्यादा धांसू! Gym के लिए चुनें 7 जैकेट

Hindi

कैमो प्रिंट वर्कआउट जैकेट

कृति सेनन कैमो प्रिंट वर्कआउट जैकेट में स्पॉट हुईं। उनका स्टाइलिश लुक आप भी विंटर से स्टाइलिश जैकेट पहन कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

प्रिंटेड जैकेट लुक

सर्दियों में वर्कआउट लुक को फ्लॉन्ट करने के लिए स्टाइलिश जैकेट वियर  कर सकती हैं। 1000 रु तक में आपको प्रिंटेड जैकेट के जबरदस्त लुक मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप्ड रफल जैकेट

अगर आप जैकेट में यूनिक डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो मार्केट में क्रॉप्ड रफल जैकेट के भी ऑप्शन हैं। इसे ब्लैक लैंगिग के साथ वियर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग स्लीव जिप जैकेट

आप लैगिंग के साथ लॉन्ग स्लीव के प्लेन जैकेट पहन सकती हैं। जैकेट का रंग आपको ब्लू, ब्लैक से लेकर पिंक तक में आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप टॉप जैकेट

 वर्कआउट लुक के साथ फिगर भी क्लॉन्ट करना है तो फुल स्लीव वाली क्रॉप टॉप जैकेट बेस्ट ऑप्शन है। आपको साथ में मैचिंग लैगिंग वियर करनी चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

रैपिड ट्राई क्रॉप जैकेट

आसानी से पसीना सोखने वाली रैपिड ट्राई क्रॉप जैकेट स्टाइलिश गर्ल खरीद सकती हैं। आपको पूरा वर्कआउट आउटफिट 3000 रु तक में मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

हाई नेक जैकेट

दिसंबर की ठंड से खुद को बचाने के लिए निऑन कलर में हाई नेक जैकेट खरीद सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट कलर लैगिंग पहन स्टाइलिश दिखें। 

Image credits: instagram

बनेगी बन्नो की सहेली वाली बात, मेहंदी-हल्दी में पहनें हैवी कॉलर ब्लाउज

तुलसी विवाह की रंगोली: आंगन में सजाएं ये खूबसूरत डिजाइन

Waterproof Makeup गया है भयंकर चिपक? इन 7 Tips से करें साफ

Nora Fatehi की 5 सिग्नेचर Hairstyles, हर आउटफिट के लिए परफेक्ट