Hindi

बनेगी बन्नो की सहेली वाली बात, मेहंदी-हल्दी में पहनें हैवी कॉलर ब्लाउज

Hindi

राउंड नेक रेट्रो कॉलर ब्लाउज

आप प्लेन साड़ी के साथ हैवी स्टोन और पर्ल एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन कर देखें। आपको ऐसे ब्लाउज के साथ फैशनेबल लुक मिलेगा। 1000 रु के अंदर आपको ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

कीहोल स्टाइल स्टैंड कॉलर ब्लाउज

अगर आप हैवी लहंगा साड़ी पहन रही हैं तो साथ में हैवी वर्क वाला ऐसा स्टाइलिश कीहोल स्टाइल स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहन सकती हैं। आपको ऑनलाइन ऐसे ब्लाउज 1500 रु तक की कीमत में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क शर्ट कॉलर ब्लाउज

अगर आपको बैकलेस ब्लाउज नहीं पसंद है तो आप ऐसा स्टनिंग मिरर वर्क शर्ट कॉलर ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में आपको पीछे की फुल पैक मिलेगा, फिर भी आप स्मार्ट लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लखनवी एंब्रायडरी शॉर्ट कॉलर ब्लाउज

आप रॉयल और फैशनेबल डिजाइन चुनना चाहती हैं तो इस तरह का लखनवी एंब्रायडरी शॉर्ट कॉलर ब्लाउज चुन सकती हैं। आपको इसमें बैकलेस डोरी डिजाइन से लेकर स्टेयर कट डिजाइन ब्लाउज भी मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

बंदगला जीरो कॉलर ब्लाउज

प्लेन साड़ी में चार चांद लगाने हैं तो ऐसी डबल नेकलाइन वाली बंदगला जीरो कॉलर ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में नेकलाइन का डिजाइन सबकी नजरें आपकी ओर खींचेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

टर्टल कॉलर ट्रांसपैरेंट ब्लाउज

स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ और डीप नेक ब्लाउज को स्किप करके ऐसा टर्टल कॉलर ट्रांसपैरेंट ब्लाउज चुनें। ये आपके ऊपर बहुत सोबर लगेगा। साथ में मैचिंग ज्वेलरी लुक की शान बढ़ा देगी।

Image credits: pinterest

तुलसी विवाह की रंगोली: आंगन में सजाएं ये खूबसूरत डिजाइन

Waterproof Makeup गया है भयंकर चिपक? इन 7 Tips से करें साफ

Nora Fatehi की 5 सिग्नेचर Hairstyles, हर आउटफिट के लिए परफेक्ट

महीने या हफ्ते नहीं 2 मिनट में दिखेंगे घने बाल, 200 में काम आएगी Trick