Hindi

Waterproof Makeup गया है भयंकर चिपक? इन 7 Tips से करें साफ

Hindi

वाटरप्रूफ मेकअप साफ करना

वाटरप्रूफ मेकअप जहां एक ओर पसीने या फिर पानी से सुरक्षा प्रदान करता है वहीं दूसरी ओर इसे हटाना भी एक कठिन काम होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पानी से न साफ करें वाटरप्रूफ मेकअप

महिलाएं पानी से ही वाटरप्रूफ मेकअप को हटाने की कोशिश करती हैं जो पूरी तरह से गलत है।आपको ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि वाटरप्रूफ मेकअप में पानी का असर खास नहीं होता।

Image credits: pinterest
Hindi

आई मेकअप रिमूवर

वाटरप्रूफ मेकअप हटाने के लिए सबसे पहले आपको आई मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे आसानी से आप काजल से लेकर मस्कारा और आईलाइनर को साफ कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मेकअप रिमूवर के लिए बेबी शैंपू

बेबी शैंपू भी मेकअप को रिमूव करने में मदद करते हैं। हाथ में शैंपू लेकर चेहरे पर हल्के से रगड़े। फिर पानी से फेस साफ कर लें।

Image credits: pinterest
Hindi

वाटरप्रूफ मस्कारा रिमूवर

अगर आप वाटरप्रूफ मस्कारा रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं तो भी आसानी से आंखों के मेकअप को हटाया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

डिफरेंट ऑयल का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास मेकअप रिमूवर ना हो तो आप नारियल के तेल या फिर ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी चेहरे का सारा मेकअप साफ हो जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

क्लींजिंग बाम से मेकअप रिमूव

आप क्लींजिंग बाम को पूरे चेहरे पर लगा लें और उसके बाद अच्छे से मसाज करें। आप इसे सूखे चेहरे और पलकों पर लगाएं और फिर किसी मुलायम कपड़े से चेहरे को धीमे-धीमे पोछें।

Image credits: pinterest

Nora Fatehi की 5 सिग्नेचर Hairstyles, हर आउटफिट के लिए परफेक्ट

महीने या हफ्ते नहीं 2 मिनट में दिखेंगे घने बाल, 200 में काम आएगी Trick

South Indian Mangalsutra के ये 5 अनोखे डिजाइन जो चुरा लेंगे आपका दिल!

सरकारी दफतर में दिखेगा मैडम का रुबाब, डेली वियर करें Modal Silk Saree