वाटरप्रूफ मेकअप जहां एक ओर पसीने या फिर पानी से सुरक्षा प्रदान करता है वहीं दूसरी ओर इसे हटाना भी एक कठिन काम होता है।
महिलाएं पानी से ही वाटरप्रूफ मेकअप को हटाने की कोशिश करती हैं जो पूरी तरह से गलत है।आपको ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि वाटरप्रूफ मेकअप में पानी का असर खास नहीं होता।
वाटरप्रूफ मेकअप हटाने के लिए सबसे पहले आपको आई मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे आसानी से आप काजल से लेकर मस्कारा और आईलाइनर को साफ कर सकती हैं।
बेबी शैंपू भी मेकअप को रिमूव करने में मदद करते हैं। हाथ में शैंपू लेकर चेहरे पर हल्के से रगड़े। फिर पानी से फेस साफ कर लें।
अगर आप वाटरप्रूफ मस्कारा रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं तो भी आसानी से आंखों के मेकअप को हटाया जा सकता है।
अगर आपके पास मेकअप रिमूवर ना हो तो आप नारियल के तेल या फिर ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी चेहरे का सारा मेकअप साफ हो जाएगा।
आप क्लींजिंग बाम को पूरे चेहरे पर लगा लें और उसके बाद अच्छे से मसाज करें। आप इसे सूखे चेहरे और पलकों पर लगाएं और फिर किसी मुलायम कपड़े से चेहरे को धीमे-धीमे पोछें।