Hindi

South Indian Mangalsutra के ये 5 अनोखे डिजाइन जो चुरा लेंगे आपका दिल!

Hindi

देखें साउथ इंडयन मंगलसूत्र के डिजाइन

साउथ इंडियन मंगलसूत्र के डिज़ाइन्स की एक झलक, जिसमें ट्रेडिशनल थाली से लेकर मॉडर्न पेंडेंट तक शामिल हैं। सोने, मोती और नगों से जड़े ये डिजाइन हर किसी को पसंद आएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन साउथ इंडियन मंगलसूत्र

साउथ इंडियन मंगलूसत्र को लोग थाली उरुकल कहते हैं, आज के टाइम में लोग मंगलसूत्र में इस तरह के फोटो और हार्ट बनवाते हैं, जिसे मॉर्डन मंगलसूत्र कहा जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल थाली उरुकल

दक्षिण भारतीय संस्कृति में मंगलसूत्र को थाली कहा जाता है, अलग-अलग राज्यों में इसके कई नाम और प्रकार हैं, इसी में मंगल सूत्र के इस सिंपल डिजाइ को थाली उरुकल कहा जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

उरुकल डिजाइन मंगलसूत्र

बहुत से लोगों को अपने मंगल सूत्र में सिक्के वाले पैंडेंट नहीं पसंद होते हैं, ऐसे में वे लोग इस तरह से सिंपल उरुकल और पीले धागे से भी मंगलसूत्र बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड मंगलसूत्र विथ पर्ल

साउथ इंडियन ज्वेलरी में बहुत से डिजाइन होते हैं, ऐसे में मंगल सूत्र में आप दो सिक्के के अलावा उरुकल और कुछ मोती, माला या नग भी लगवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाक्षी पेंडेंट मंगलसूत्र

इस मंगलसूत्र के दो सिक्कों में मीनाक्षी, सुंदरेश्वर , तुलसी और शिव जी की प्रतिमा बनी होती है। इसे थाली के नाम से जाना जाता है और इसे गोल्ड चेन या फिर पीले धागे के साथ पहना जाता है।

Image credits: Pinterest

सरकारी दफतर में दिखेगा मैडम का रुबाब, डेली वियर करें Modal Silk Saree

लेडी बॉस से नहीं लगेंगी कम, Office में पहनकर जाएं Pashmina Saree

ग्लैमर+संस्कारों का दिखेगा संगम, 500 में ऑफिस के लिए 8 फैब्रिक साड़ी

बजट में फैशन ! 2K में रिक्रिएट करें Shehnaaz Gill सी 6 Designer Saree