साउथ इंडियन मंगलसूत्र के डिज़ाइन्स की एक झलक, जिसमें ट्रेडिशनल थाली से लेकर मॉडर्न पेंडेंट तक शामिल हैं। सोने, मोती और नगों से जड़े ये डिजाइन हर किसी को पसंद आएंगे।
साउथ इंडियन मंगलूसत्र को लोग थाली उरुकल कहते हैं, आज के टाइम में लोग मंगलसूत्र में इस तरह के फोटो और हार्ट बनवाते हैं, जिसे मॉर्डन मंगलसूत्र कहा जाता है।
दक्षिण भारतीय संस्कृति में मंगलसूत्र को थाली कहा जाता है, अलग-अलग राज्यों में इसके कई नाम और प्रकार हैं, इसी में मंगल सूत्र के इस सिंपल डिजाइ को थाली उरुकल कहा जाता है।
बहुत से लोगों को अपने मंगल सूत्र में सिक्के वाले पैंडेंट नहीं पसंद होते हैं, ऐसे में वे लोग इस तरह से सिंपल उरुकल और पीले धागे से भी मंगलसूत्र बनवा सकते हैं।
साउथ इंडियन ज्वेलरी में बहुत से डिजाइन होते हैं, ऐसे में मंगल सूत्र में आप दो सिक्के के अलावा उरुकल और कुछ मोती, माला या नग भी लगवा सकते हैं।
इस मंगलसूत्र के दो सिक्कों में मीनाक्षी, सुंदरेश्वर , तुलसी और शिव जी की प्रतिमा बनी होती है। इसे थाली के नाम से जाना जाता है और इसे गोल्ड चेन या फिर पीले धागे के साथ पहना जाता है।