शहनाज गिल एक्टिंग के साथ फैशन में भी अव्वल हैं। उनके आगे अच्छी-अच्छी हसीनाएं फेल हो जाती हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का वॉर्डरोब कलेक्शन लाये हैं जिसे 2K में रिक्रिएट करें।
Image credits: instgtam- Shehnaz gill
Hindi
कांजीवरम साड़ी डिजाइन
कांजीवरम साड़ी शादी सीजन में जान डाल देती हैं। यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन तक इसे कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने डबल लेयर नेकलेस और सेटलर मेअकप के साथ लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड सिल्क साड़ी डिजाइन
आजकल प्लेन साड़ी संग हैवी जूलरी का ट्रेंड है। अगर आप भी मिनिमल लुक पसंद करती हैं तो इस साड़ी को ऑक्सीडेंट जूलरी संग पहनें। मार्केट में ऐसी साड़ी 1500 रुपए तक मिल जायेंगे।
Image credits: instgtam- Shehnaz gill
Hindi
शिमरी साड़ी डिजाइन
ब्लैक शिमरी साड़ी में शहनाज गिल का अवतार देखते बन रही है। सोबर लुक में फैशनबल डीवा लगना चाहती हैं तो इसे पहनें। एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला गोल्डन ब्लाउज पहना है।
Image credits: instgtam- Shehnaz gill
Hindi
गोल्डन साड़ी डिजाइन
शादी-ब्याह में गोल्डन कलर अलग से चमकता है। आप वाइब्रेंट कलर पसंद करती हैं तो शहनाज गिल की साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मार्केट में 2-3 हजार तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी।
Image credits: instgtam- Shehnaz gill
Hindi
चिकनकारी साड़ी डिजाइन
चिकनकारी साड़ी थोड़ी एक्सपेंसिव जरूर होती है पर लुक कमाल का देती है। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ इसे वियर किया है। शादी-फंक्शन के लिए ये साड़ी कमाल का लुक देगी।
Image credits: instgtam- Shehnaz gill
Hindi
सीक्वेंस साड़ी डिजाइन
लो बजट में गॉर्जियस दिखना है तो शहनाज गिल सी सीक्वेंस साड़ी पहनें। बाजार में 1000-1500 में इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। आप नो जूलरी-पिंक न्यूड मेकअप के साथ इसे वियर कर सकती हैं।