Hindi

सरदारिनी की शान बढ़ा देंगे Palki Earring Designs, हर पीस लगेगा परफेक्ट

Hindi

पालकी डिजाइन इयररिंग्स

पालकी डिजाइन इयररिंग्स आपके आउटफिट में एक राजसी और पारंपरिक लुक देते हैं। खास मौकों पर इन्हें पहनना स्टाइल और ट्रेडिशनल का बेहतरीन मिक्सचर दिखाता है।

Image credits: social media
Hindi

इंट्रीकेट डिजाइन गोल्ड पालकी इयररिंग्स

इस गोल्ड पालकी इयररिंग्स में जटिल, बारीक नक्काशी से साथ कढ़ाई की गई है। जो इयररिंग्स को खासतौर पर सुंदर बना रही है। इसे आप एथनिक आउटफिट के साथ जरूर आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी पैटर्न पालकी इयररिंग्स

पालकी डिजाइन इयररिंग्स में कुछ हटकर आजमाना चाहती हैं तो इस तरह का मल्टी पैटर्न ट्राई करें। इसमें छोटे-छोटे पैटर्न के मल्टी लटकन हैं जो इसे हैवी बना रहे हैं। 

Image credits: social media
Hindi

मीनाकारी-मोती वर्क पालकी इयररिंग्स

ट्रेडिशनल वियर के साथ मैचिंग चाहती हैं तो आपको मीनाकारी वर्क के साथ मोती वर्क वाले ऐसे पालकी इयररिंग्स आजमाना चाहिए। ये आपको डुअल कलर में भी मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑक्साइड पालकी इयररिंग्स

मैटलिक कहें या फिर ऑक्साइड पालकी इयररिंग्स ये भी अपने आप में काफी यूनिक लुक देते हैं। ये अक्सर आपको लीक से हटकर डिफरेंट लुक देते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कुंदन वर्क पालकी इयररिंग्स

गोल्ड के साथ आपको ऐसे कुंदन वर्क पालकी इयररिंग्स आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। कभी-कभी इन्हें रत्नों या मोतियों से भी सजाया जाता है। ऐसे पैटर्न कमाल के कमाल लगेंगे। 

Image credits: pinterest

500 की कॉटन साड़ी में लगेंगी इंटेलेक्चुअल, कैरी करने का 8 तरीका देखें

हल्दी में फ्लावर ज्वेलरी से खिलेगा दुल्हन का रूप, PICS भी आएगी 1 नंबर

बेस्टी की शादी में बिखेरें जलवा, रिक्रिएट करें Hina Khan के लहंगा लुक

चमक उठेगा तन-बदन, साड़ी-लहंगे संग बनाएं किंजल जैसी 5 Easy Hairstyle