पालकी डिजाइन इयररिंग्स आपके आउटफिट में एक राजसी और पारंपरिक लुक देते हैं। खास मौकों पर इन्हें पहनना स्टाइल और ट्रेडिशनल का बेहतरीन मिक्सचर दिखाता है।
इस गोल्ड पालकी इयररिंग्स में जटिल, बारीक नक्काशी से साथ कढ़ाई की गई है। जो इयररिंग्स को खासतौर पर सुंदर बना रही है। इसे आप एथनिक आउटफिट के साथ जरूर आजमाएं।
पालकी डिजाइन इयररिंग्स में कुछ हटकर आजमाना चाहती हैं तो इस तरह का मल्टी पैटर्न ट्राई करें। इसमें छोटे-छोटे पैटर्न के मल्टी लटकन हैं जो इसे हैवी बना रहे हैं।
ट्रेडिशनल वियर के साथ मैचिंग चाहती हैं तो आपको मीनाकारी वर्क के साथ मोती वर्क वाले ऐसे पालकी इयररिंग्स आजमाना चाहिए। ये आपको डुअल कलर में भी मिल जाएंगे।
मैटलिक कहें या फिर ऑक्साइड पालकी इयररिंग्स ये भी अपने आप में काफी यूनिक लुक देते हैं। ये अक्सर आपको लीक से हटकर डिफरेंट लुक देते हैं।
गोल्ड के साथ आपको ऐसे कुंदन वर्क पालकी इयररिंग्स आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। कभी-कभी इन्हें रत्नों या मोतियों से भी सजाया जाता है। ऐसे पैटर्न कमाल के कमाल लगेंगे।