हल्दी के फंक्शन में दुल्हन व्हाइट, रेड और येलो फ्लॉवर्स वाले हथफूल ट्राई करें। जिसमें बीच में मोतियों की पतली सी स्ट्रिंग भी दी हुई है।
होने वाली दुल्हन अपने हल्दी के फंक्शन में व्हाइट कलर के मोगरे की ज्वेलरी बनवा सकती हैं, जिसमें बीच में येलो कलर के फ्लावर्स भी अटैच किए गए हैं।
हल्दी के फंक्शन में अगर आप रियल ज्वेलरी की जगह आर्टिफिशियल ज्वेलरी कैरी करना चाहती हैं, तो पिंक कलर के गुलाब से बना सेट पहन सकती हैं।
छोटे सफेद रंग के जिप्सी फ्लावर्स बहुत ही खूबसूरत लगते हैं और यह जल्दी मुरझाते भी नहीं है। इस तरह के जिप्सी फ्लावर ज्वेलरी में गुलाबी रंग के फूल भी ऐड किए गए हैं।
येलो कलर की आउटफिट के साथ आप व्हाइट कलर में फ्रेश फ्लावर की ज्वेलरी बनवा सकती हैं। जिसमें बड़े-बड़े से झुमके, मांग टीका और हाथों में व्हाइट फ्लॉवर्स के ही कलीरे हैं।
हल्दी के फंक्शन में धांसू लुक के लिए आप येलो कलर के मांग टीका के साथ मोतियों वाली माथा पट्टी लगाएं और उसी से मिलता हुआ है नेकलेस और हथफूल पहनें।
हल्दी फंक्शन में फ्लावर की ज्वेलरी पहनने के साथ आप फ्लावर हेयर एक्सेसरीज पहनें। आप बालों को हाफ टाई करके इस तरह की हैंगिंग में फ्रेश फ्लावर लगाएं।