Hindi

गुरुद्वारे में पहनें 10 Ajrakh Collar Blouse, शोभा+इज्जत दोनों बढ़ेगी

Hindi

हार्ट नेकलाइन स्टैंड कॉलर

सिंपल की जगह पर चाहें तो नेकलाइन में ये हार्ट नेकलाइन डिजाइन भी बनवाकर ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके साथ में कोशिश करें कि आप स्टैंड कॉलर चुनें और स्लीव्स को फुल भी रखवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शर्ट पैटर्न कॉलर अजरक ब्लाउज

देखने में इस तरह का शर्ट पैटर्न कॉलर अजरक ब्लाउज काफी क्लासी और फैंसी लुक देने का काम करेगा। इसके साथ गर्दन से लगा चोकर और मैचिंग स्टड्स को भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टैंड कॉलर वीनेक अजरक ब्लाउज

वी-नेक डिजाइन देखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं। आप इस गुरुपर्व पर इस तरह का स्टैंड कॉलर वीनेक अजरक ब्लाउज पहन सकती हैं। ये आपको कमाल का लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बंगदला स्टाइल कॉलर ब्लाउज

बंदगला वाले ऐसे तो आपने बहुत सारे ब्लाउज को पहना होगा, लेकिन कॉलर में बंगदला स्टाइल अजरक ब्लाउज डिजाइन आपको फॉर्मल लुक देने का परफेक्ट काम करेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

बटन स्टाइल कंट्रास्ट कॉलर ब्लाउज

आप चाहें तो फैंसी लुक पाने के लिए बटन स्टाइल कंट्रास्ट कॉलर ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस तरह के कॉलर नेक को खासकर कॉटन की साड़ी के साथ पहनेंगी तो शानदार लुक मिलेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

बैन नेक कॉलर अजरक ब्लाउज

बैन नेक देखने में काफी एलिगेंट लुक देने का काम करते हैं। बदलते फैशन के दौर में आप इस तरह का बैन नेक कॉलर अजरक ब्लाउज पहनेंगी तो सबसे क्लाकिस लगेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक कॉलर ब्लाउज

इस तरह के चाइनीज हॉल्टर नेक कॉलर ब्लाउज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के स्टैंड कॉलर ब्लाउज के साथ में आप स्लीवलेस बाजू बनवाएं। लुक में प्लीट्स वाली साड़ी ही पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंट बटन कॉलर अजरक ब्लाउज

इस तरह के कॉलर नेक को खासकर कॉटन की साड़ी के साथ में सबसे ज्यादा पहना जाता है। आप फ्रंट बटन कॉलर नेक में ऐसा अजरक ब्लाउज ऑनलाइन और ऑफलाइन ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट कॉलर कीहोल ब्लाउज

फैंसी और स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह का शॉर्ट कॉलर कीहोल ब्लाउज बनवा सकती हैं। चाहें तो किनारी पर लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनको कंट्रास्ट साड़ी के साथ पहनें।

Image credits: pinterest

दिव्यांका की तरह 8 हैवी वर्क सूट, 1K में दिल्ली के इस बाजार से खरीदें

Gurupurab पर ठाठ से चुनें Golden Sharara Sets, ठहर जाएगी हर नजर

आंखे खा जायेंगी धोखा ! 500 रु वाले इन कंगन आगे Gold Bangles भी फीके

Winter में 8 लॉन्ग वूलन सलवार-सूट, पहन ऑफिस में बढ़ाएं शान