सिंपल की जगह पर चाहें तो नेकलाइन में ये हार्ट नेकलाइन डिजाइन भी बनवाकर ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके साथ में कोशिश करें कि आप स्टैंड कॉलर चुनें और स्लीव्स को फुल भी रखवा सकती हैं।
देखने में इस तरह का शर्ट पैटर्न कॉलर अजरक ब्लाउज काफी क्लासी और फैंसी लुक देने का काम करेगा। इसके साथ गर्दन से लगा चोकर और मैचिंग स्टड्स को भी स्टाइल कर सकती हैं।
वी-नेक डिजाइन देखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं। आप इस गुरुपर्व पर इस तरह का स्टैंड कॉलर वीनेक अजरक ब्लाउज पहन सकती हैं। ये आपको कमाल का लुक देगा।
बंदगला वाले ऐसे तो आपने बहुत सारे ब्लाउज को पहना होगा, लेकिन कॉलर में बंगदला स्टाइल अजरक ब्लाउज डिजाइन आपको फॉर्मल लुक देने का परफेक्ट काम करेगा।
आप चाहें तो फैंसी लुक पाने के लिए बटन स्टाइल कंट्रास्ट कॉलर ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस तरह के कॉलर नेक को खासकर कॉटन की साड़ी के साथ पहनेंगी तो शानदार लुक मिलेगा।
बैन नेक देखने में काफी एलिगेंट लुक देने का काम करते हैं। बदलते फैशन के दौर में आप इस तरह का बैन नेक कॉलर अजरक ब्लाउज पहनेंगी तो सबसे क्लाकिस लगेंगी।
इस तरह के चाइनीज हॉल्टर नेक कॉलर ब्लाउज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के स्टैंड कॉलर ब्लाउज के साथ में आप स्लीवलेस बाजू बनवाएं। लुक में प्लीट्स वाली साड़ी ही पहनें।
इस तरह के कॉलर नेक को खासकर कॉटन की साड़ी के साथ में सबसे ज्यादा पहना जाता है। आप फ्रंट बटन कॉलर नेक में ऐसा अजरक ब्लाउज ऑनलाइन और ऑफलाइन ले सकती हैं।
फैंसी और स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह का शॉर्ट कॉलर कीहोल ब्लाउज बनवा सकती हैं। चाहें तो किनारी पर लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनको कंट्रास्ट साड़ी के साथ पहनें।