Hindi

आंखे खा जायेंगी धोखा ! 500 रु वाले इन कंगन आगे Gold Bangles भी फीके

Hindi

गोल्ड कंगन डिजाइन

गोल्ड खरीदना हर महिला के बजट में नहीं होता। लगातार बढ़ रही कीमतें इस और ज्यादा मुश्किल बनाती हैं। ऐसे में हम आपके ऐसे कड़ा डिजाइन लाये जिसके आगे सोना भी पीतल लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रास बैंगल डिजाइन

ब्रेसलेट कड़ा डिजाइन हाथों को खूबसूरत दिखाने में कमी नहीं रखते। आप इसे साड़ी के साथ वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकती हैं। ब्रास पैर्टन पर ये बैंगल 300 रु तक मिल जायेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन कड़ा डिजाइन

स्टोन कड़ा हर साडी़ को शानदार लुक देते हैं। अब अलग-अलग चूड़ी खरीदने की बजाय आप एडी वर्क ऐसे स्टोन बैंगल्स चुनें। बाजार में 400 रु तक इसकी कई से बढ़कर एक डिजाइन मिल जायेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मोटिफ वर्क बैंगल

मोटिफ वर्क बैंगल्स डेलीवियर से पार्टी वियर लुक में चार चांद लगाते हैं। हैव जूलरी पसंद नहीं है तो तुरंत इसे वॉर्डरोब में शामिल करें। ऑनलाइन 250-400 की रेंज में इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी कंगन डिजाइन

रॉयल लुक के लिए रजवाड़ी कंगन के आगे कुछ नहीं है। आपको पर्ल, एंटीक और टेंपल जूलरी में इस कड़े की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी,जिसे आप चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पोल्की कंगन डिजाइन

पोल्की हार के बारे में तो आप सब जानते होंगे लेकिन इस बार ब्रास पोल्की बैंगल्स पहनें। ये चूड़ी सेट के आते हैं। ये सिल्क-बनारसी साड़ी को महारानी लुक देने में कमी नहीं रखते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क कड़ा डिजाइन

मोती वर्क कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। आप विंटेज लुक पसंद करती हैं तो कांजीवरम, बनारसी या फिर सिल्क साड़ी के साथ इसे जरूर चुनें। बाजार में 200 तक ये कड़े मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest

Winter में 8 लॉन्ग वूलन सलवार-सूट, पहन ऑफिस में बढ़ाएं शान

500 की साड़ी में दिखेंगी राजकुमारी, चुनें Nussrat Jahan से Blouse

L अक्षर से लड़कों के 20+ यूनिक नाम, देखें Name List

दूर तक सुनाई देगी छनकार ! पैरों की शोभा बढ़ाएंगी Rajasthani Payal