जितनी भी सोबर साड़ी क्यों न हो बलून स्लीव ब्लाउज आउटफिट में जान डाल देते हैं। नुसरत जहां ने प्रिंटेड साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है जो शानदार लुक दे रहा है।
आप सीक्वेन और कॉटन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए नुसरत जहां के ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने राउंड पर क्वार्टर स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है।
पार्टी वियर ब्लाउज के लिए नेट एंब्रॉयडरी के परफेक्ट कुछ नहीं है। अगर आप लहंगे के लिए ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। ऐसा ब्लाउज बनवाते वक्त हमेशा फैब्रिक मोटा रखें।
एथनिक लुक में फ्यूजन जोड़ते हुए यंग गर्ल्स वन शोल्डर ब्लाउज स्टाइल करें। नुसरत जहां ने कटआउट स्टाइल में इसे कैरी किया है। रेडीमेड भी ये मिलता-जुलता ब्लाउज मिल जायेगा।
रफल साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए नुसरत जहां ने एंब्रॉयडरी हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप इसे चुन सकती हैं। ये ब्लाउज पहनने के बाद एक्स्ट्रा जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
साड़ी के साथ ग्लैमर का तड़का लगाना है तो नुसरत जहां के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने नेटेड साड़ी को वन स्ट्रिप स्लिवर एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग टीमअप किया है।
मिरर वर्क कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। अगर आप प्लेन लुक को हैवी और फैशनेबल बनाना चाहते हैं तो इसे चुनें। 500 रुपए में एक से बढ़कर शानदार मिरर वर्क ब्लाउज मिल जायेंगे।