500 की साड़ी में दिखेंगी राजकुमारी, चुनें Nussrat Jahan से Blouse
Other Lifestyle Nov 10 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
नुसरत जहां ब्लाउज डिजाइन
जितनी भी सोबर साड़ी क्यों न हो बलून स्लीव ब्लाउज आउटफिट में जान डाल देते हैं। नुसरत जहां ने प्रिंटेड साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है जो शानदार लुक दे रहा है।
Image credits: Nussrat jahan Instagram
Hindi
थ्रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज
आप सीक्वेन और कॉटन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए नुसरत जहां के ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने राउंड पर क्वार्टर स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: instagram
Hindi
नेट एंब्रॉयडरी ब्लाउज
पार्टी वियर ब्लाउज के लिए नेट एंब्रॉयडरी के परफेक्ट कुछ नहीं है। अगर आप लहंगे के लिए ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। ऐसा ब्लाउज बनवाते वक्त हमेशा फैब्रिक मोटा रखें।
Image credits: instagram
Hindi
वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
एथनिक लुक में फ्यूजन जोड़ते हुए यंग गर्ल्स वन शोल्डर ब्लाउज स्टाइल करें। नुसरत जहां ने कटआउट स्टाइल में इसे कैरी किया है। रेडीमेड भी ये मिलता-जुलता ब्लाउज मिल जायेगा।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
रफल साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए नुसरत जहां ने एंब्रॉयडरी हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप इसे चुन सकती हैं। ये ब्लाउज पहनने के बाद एक्स्ट्रा जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
साड़ी के साथ ग्लैमर का तड़का लगाना है तो नुसरत जहां के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने नेटेड साड़ी को वन स्ट्रिप स्लिवर एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग टीमअप किया है।
Image credits: Nussrat jahan Instagram
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज
मिरर वर्क कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। अगर आप प्लेन लुक को हैवी और फैशनेबल बनाना चाहते हैं तो इसे चुनें। 500 रुपए में एक से बढ़कर शानदार मिरर वर्क ब्लाउज मिल जायेंगे।