Hindi

दूर तक सुनाई देगी छनकार ! पैरों की शोभा बढ़ाएंगी Rajasthani Payal

Hindi

राजस्थानी पायल डिजाइन

पायल के बिना सुहागन महिलाओं का सुहाग अधूरा माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी प्लेन पायल पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार राजस्थानी पायल की ये डिजाइन देखें। 

Image credits: instagram
Hindi

नग वाली चांदी की पायल

राजस्थानी बारीक डिजाइन में ऐसी नग वाली पायल डेलीवियर के लिए अच्छा ऑप्शन है। अगर आप कुछ सिंपल ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। चांदी में तो ये महंगी होगा ड्यूप में इसके ऑप्शन मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन चांदी की पायल

स्टोन वर्क बजट के साथ लुक में भी फिट बैठती हैं। वर्किंग वुमन हैं तो इसे स्टाइल करें। ये आउटफिट के साथ विंटेज फ्यूजन जोड़ती है। आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

पिकॉक डिजाइन पायल

राजस्थानी पिकॉक पायल हर महिला क पास होनी चाहिए। इन दिनों इसे खूब पसंद किया जा रहा है। आप पार्टी वियर पायल की तलाश में हैं तो ऑनलाइन-ऑफलाइन इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी घुंघरू वाली पायल

चांदी में हैवी वर्क की बजाय आप इस तरह की घुंघरू वाली पायल चुनें। जूलरी शॉप पर इसकी कई वैरायटी मिल जाएगी,कोशिश करें नग लगी ये पायल न लें ये आउटफिट को ओवरलुक करती है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड पायल डिजाइन

बजट कम है तो आप ऑक्सीडाइज्ड पायल से बढ़िया कुछ नहीं है। ये अफॉर्डेबल होने के साथ पैरों की शोभा बढ़ाने में कमी नहीं रखती है। आप 500 रुपए में ढेरों बढ़िया वैरायटी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी सिल्वर पायल डिजाइन

नग वर्क पायल न्यूली ब्राइड पर ज्यादा खिलती है। चांदी में इस वैरायटी में कई डिजाइन मिल जाएंगी। आप चाहे तो बड़े स्टोन के साथ इसे कस्टमाइज करा सकती हैं। 

Image Credits: instagram