कॉकटेल पार्टी में दिखेंगी कातिल हसीना ! पहनें Shriya Saran से आउटफिट
Other Lifestyle Nov 10 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
श्रिया सरन लुक्स
फेस्टिव सीनज एंड होने के बाद अब वेडिंग्स की शुरुआत हो गई है। घर में शादी है लेकिन आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो श्रिया सरन का कलेक्शन देखें जो कॉकटेल पार्टी में जान फूंक देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन वर्क गाउन
सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो वेडिंग सीजन में श्रिया सरन सा सीक्वेन गाउन जरूर चुनें। एक्ट्रेस ने मिनिमल इयररिंग्स संग लुक कम्लीट किया है, आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर प्यारी दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन वर्क साड़ी
एथनिक में वेस्टर्न टच देते हुए श्रिया सरन ने सिल्वर-ग्रे साड़ी पहनी है। प्लीजिंग नेकलाइन में ब्लाउज डीप रख है, आप बेस्टी शादी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
डिजाइनर इंडो वेस्टर्न ड्रेस
श्रिया सरन ने पिंक ड्रिप्ड स्कर्ट के साथ वन स्ट्रिप मल्टीकलर ब्लाउज स्टाइल किया है। आप पार्टी में इसे पहन सकती हैं। बाजार में 2-3 हजार के रुपए तक ये ड्रेस मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड थाई स्लिट लहंगा
फंकी आउटफिट कॉकटेल पार्टी में शानदार लुक देता है। अगर आप वाइबरेंट कलर से हटकर कुछ पहनना पसंद करती हैं तो श्रिया सरन का ये लुक बेस्ट लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर इंडो वेस्टर्न ड्रेस
प्लीटेड बॉडी फिटेड स्कर्ट को श्रिया सरन ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। आप कॉकेटल पार्टी में फ्यूजन का तड़का लगाना चाहती हैं तो इसे वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
डिजाइनर बनारसी ड्रेस
बजट कम हैं तो आप पुरानी बनारसी से श्रिया सरन से ऐसी ड्रेस बनवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने सीक्वेन वर्क पर ट्यूब ब्लाउज स्टाइल किया है तो इसे वियर करें।