Hindi

25 साल से एक दिन भी ज्यादा नहीं लगेंगी आप, पहनें Neelam Kothari से सूट

Hindi

गोल्डन जरी वर्क ऑर्गेंजा सूट

ऑर्गेंजा फैब्रिक का इस्तेमाल कर आप अपने लिए ऐसा गोल्डन जरी वर्क सूट ले सकती हैं। ये सदाबहार वाले पैटर्न हैं जो आपको हमेशा स्टनिंग लुक देंगे। इनके साथ बहुत ही सटल मेकअप रखें।

Image credits: instagram/neelam kothari
Hindi

कंट्रास्ट मैचिंग एंब्रायडरी शरारा

किसी शादी-पार्टी में जाना है तो कुछ नए में आप ऐसा कंट्रास्ट मैचिंग एंब्रायडरी शरारा सूट सेट कस्टमाइज करा सकती हैं। इसके लिए आप हैवी दुपट्टा वियर करें।

Image credits: instagram/neelam kothari
Hindi

बंधेज स्टाइल ए लाइन अनारकली

प्लेन लुक और गोटा-पट्टी लेस से बोर हो चुकी हैं तो आप ऐसा कुछ कूल लुक के लिए बंधेज स्टाइल ए लाइन अनारकली बनवा सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ में दुपट्टे को स्किप भी कर सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन वर्क पीच शरारा

एक्सपेरिमेंट करना हम सभी पसंद करते हैं। ऐसे में इंडो-वेस्टर्न स्टाइल सूट जैसे फ्रॉक कुर्ती के साथ में शरारा स्टाइल सलवार को पहन सकते हैं। ये आपको काफी ज्यादा यूनिक और यंग लुक देगा।

Image credits: instagram/neelam kothari
Hindi

वीनेक कलीदार मोटिफ्स सूट

अपने हिसाब की लाइट और हैवी कढ़ाई के साथ आप ऐसा गोल्डन जरी वर्क ऑर्गेंजा सलवार सूट चुन सकती हैं। लूज पैटर्न के कारण ये आपकी बॉडी को परफेक्टली शो ऑफ करेंगे।

Image credits: instagram/neelam kothari

अदाएं और सादगी से मचाएंगी बवाल, Paoli Dam सी 8 साड़ी करें स्टाइल

चांदबाली vs झुमका? Jewellery Designs लवर्स जरूर जान लें ये 8 अंतर

नहीं पड़ेगी काले टीके की जरूरत! चुनें 8 Black Embroidery शरारा सूट

हार और नेकलेस को भूल जाएं, इन 5 हसली से सजाएं अपना लुक!