Hindi

चांदबाली vs झुमका? Jewellery Designs लवर्स जरूर जान लें ये 8 अंतर

Hindi

झुमका साइज एंड पैटर्न

झुमके घंटी के आकार के होते हैं और नीचे की ओर लटकते हैं। यह आमतौर पर गुंबद के आकार में होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चांदबाली साइज एंड पैटर्न

चांदबाली झुमकों का डिजाइन अर्धचंद्र या चंद्रमा के साइज में होता है, जिससे इसका नाम पड़ा है। यह गोल या अर्ध-गोलाकार आकार में होते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

झुमका-चांदबाली डिजाइन इंस्पिरेशन

झुमके की उत्पत्ति मंदिर की वास्तुकला और पारंपरिक भारतीय आभूषण शैलियों से मानी जाती है। वहीं चांदबाली का डिजाइन प्राचीन राजस्थानी और मुगल कारीगरी से इंस्पायर होता है।

Image credits: social media
Hindi

झुमका-चांदबाली जूलरी की सजावट

चांदबाली में अक्सर कुंदन, मोती, मीना और अन्य स्टोन्स का इंट्रीकेट काम होता है। वहीं झुमकों में छोटी-छोटी लटकती हुई मोती, घुंघरू या मीनाकारी का काम हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

चांदबाली और झुमका हिस्टॉरिक स्टोरी

चांदबाली को ऐतिहासिक रूप से राजाओं और रानियों द्वारा पहना जाता था। वहीं झुमका यह आम महिलाओं से लेकर हर वर्ग में लोकप्रिय हैं।

Image credits: social media
Hindi

चांदबाली-झुमका डिजाइन और वजन

चांदबाली आकार में बड़े और भारी हो सकते हैं। वहीं झुमका आमतौर पर हल्के होते हैं, लेकिन कुछ डिजाइन बड़े और भारी भी हो सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चांदबाली-झुमका कैसे बनते हैं?

चांदबाली में सोने, चांदी, कुंदन और मोती का काम होता है। वहीं झुमका में सोना, चांदी, हैंडमेड मैटलिक और यहां तक कि ऑक्सीडाइज्ड धातु का यूज किया जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

चांदबाली-झुमका में कॉम्बिनेशन

चांदबाली को कई बार चोकर और रानी हार के साथ किया जाता है। वहीं झुमका अकेले भी पहना जा सकता है। अन्य झुमकों और नेकलेस के साथ पेयर किया जा सकता है।

Image credits: pinterest

नहीं पड़ेगी काले टीके की जरूरत! चुनें 8 Black Embroidery शरारा सूट

हार और नेकलेस को भूल जाएं, इन 5 हसली से सजाएं अपना लुक!

सुहागन की पहचान है लाल चूड़ियां, तुलसी विवाह में ऐसे पहनें

तुलसी विवाह पर चुनें Raw Silk Saree की डिजाइन, पैसों का नहीं होगा मलाल