Hindi

सुहागन की पहचान है लाल चूड़ियां, तुलसी विवाह में ऐसे पहनें

Hindi

तुलसी विवाह में पहनें ये लाल चूड़ियां

तुलसी विवाह में लाल चूड़ियां शुभ मानी जाती हैं। जानें कैसे मेटल, कांच और एंटीक कंगनों के साथ लाल चूड़ियों को मैच करके अपने लुक को खास बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मेटल के कंगन संग पहनें

लाल चूड़ियों को आप इस तरह से मेटल के कंगनों के साथ सेट कर सकते हैं। चूड़ी का लाल रंग सभी तरह के मेटल के कंगन के साथ सेट हो जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीक कंगन के साध पहनें चूड़ुियां

एंटीक कंगन के साथ इस तरह के वेलवेट और रेसमी चूड़ियां भी बहुत अच्छी लगेगी। इस तरह से बीच में या फिर साइड-साइड में सेट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कांच के कंगन के साथ पहनें

कांच के कंगन के साथ भी आप लाल चूड़ियों को पहन सकते हैं, ये भी आपके हाथों पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन चूड़ी संग सेट करें

लाल चूड़ी और गोल्डन कांच की चूड़ी दोनों बढ़िया सेट होगी। इस तरह से वेलवेट, प्लेन या रेसम की लाल चूड़ी के साथ बढ़िया सेट होगी।

Image credits: Pinterest

तुलसी विवाह पर चुनें Raw Silk Saree की डिजाइन, पैसों का नहीं होगा मलाल

नवंबर में लगाएं ये 5 पौधे, दिसंबर में फूलों से भरी रहेगी बगिया

शादी में ठंड से न डरें, इन 5 साड़ियों से पाएं गर्मी+ग्लैमर का संगम!

ऑफिस में दिखाएं 'क्लास', विंटर में पहनें 8 फुल स्लीव्स सूट