तुलसी विवाह में लाल चूड़ियां शुभ मानी जाती हैं। जानें कैसे मेटल, कांच और एंटीक कंगनों के साथ लाल चूड़ियों को मैच करके अपने लुक को खास बनाएं।
लाल चूड़ियों को आप इस तरह से मेटल के कंगनों के साथ सेट कर सकते हैं। चूड़ी का लाल रंग सभी तरह के मेटल के कंगन के साथ सेट हो जाएगा।
एंटीक कंगन के साथ इस तरह के वेलवेट और रेसमी चूड़ियां भी बहुत अच्छी लगेगी। इस तरह से बीच में या फिर साइड-साइड में सेट करें।
कांच के कंगन के साथ भी आप लाल चूड़ियों को पहन सकते हैं, ये भी आपके हाथों पर खूब जचेगी।
लाल चूड़ी और गोल्डन कांच की चूड़ी दोनों बढ़िया सेट होगी। इस तरह से वेलवेट, प्लेन या रेसम की लाल चूड़ी के साथ बढ़िया सेट होगी।
तुलसी विवाह पर चुनें Raw Silk Saree की डिजाइन, पैसों का नहीं होगा मलाल
नवंबर में लगाएं ये 5 पौधे, दिसंबर में फूलों से भरी रहेगी बगिया
शादी में ठंड से न डरें, इन 5 साड़ियों से पाएं गर्मी+ग्लैमर का संगम!
ऑफिस में दिखाएं 'क्लास', विंटर में पहनें 8 फुल स्लीव्स सूट