Hindi

शादी में ठंड से न डरें, इन 5 साड़ियों से पाएं गर्मी+ग्लैमर का संगम!

Hindi

पहनें ये पांच साड़ियां

ठंड में भी शादी का लुक स्टाइलिश रखना है? ये 5 साड़ियां ना सिर्फ आपको गर्माहट देंगी, बल्कि आपका लुक भी निखारेंगी। वूलन, कांजीवरम, बनारसी और वेलवेट हर साड़ी का अपना अलग जलवा!

Image credits: Pinterest
Hindi

वूलन साड़ी

सर्दियों की शादी में वूलन साड़ी पहनने से आपको गर्मी का एहसास होता है। यह साड़ी आपको न सिर्फ गर्म रखती है, बल्कि इसकी मोटी बनावट के कारण यह आपको एक खूबसूरत और अलग लुक भी देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कश्मीरी पांजा साड़ी

कश्मीरी पांजा साड़ी को ऊनी धागों से बुना जाता है, जो सर्दियों के लिए एक बेस्ट है। इसकी शाही फिनिश और  डिजाइन के कारण यह साड़ी खासतौर पर सर्दियों में पहनने के लिए बेस्ट है

Image credits: Pinterest
Hindi

कांजीवरम सिल्क साड़ी

यह साड़ी मोटी सिल्क से बनी होती है और इसके डिजाइन और बनावट से आपको सर्दियों में गर्मी का अहसास होगा। कांजीवरम साड़ी हमेशा अपनी भारी और ग्लैमरस दिखावट के लिए मशहूर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी सर्दी में पहनी जा सकती है। ये साड़ियाँ न केवल खूबसूरत होती हैं बल्कि सर्दियों में शरीर को गर्म भी रखती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट साड़ी

वेलवेट साड़ी सर्दियों में पहनने के लिए बेस्ट है। यह साड़ी न केवल गर्म रखती है, बल्कि इसकी शानदार बनावट और लुक शादियों में एक स्टाइलिश होती है।  

Image credits: Pinterest

ऑफिस में दिखाएं 'क्लास', विंटर में पहनें 8 फुल स्लीव्स सूट

स्लिम-कर्वी बहनों के होंगे गजब ठाठ! चुनें शनाया-जाह्नवी सी 8 साड़ियां

महारानियों की लगेंगी रानी, Rani Haar के Trendy Design लगेंगे इतने शाही

दिखानी हो अमीरी, तो पहनें Gold की ये 8 टेंपल हार