Hindi

ऑफिस में दिखाएं 'क्लास', विंटर में पहनें 8 फुल स्लीव्स सूट

Hindi

स्ट्रेट कट फुल स्लीव्स सलवार सूट

स्ट्रेट कट सलवार सूट का डिजाइन बहुत ही सिम्पल और एलिगेंट होता है। इसे पहनने से आपको एक प्रोफेशनल लुक मिलता है। न्यूट्रल कलर्स जैसे ग्रीन, ग्रे, बेज और ब्लैक ऑफिस के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंट स्लिट कट फुल स्लीव्स कुर्ता

फ्रंट स्लिट कट फुल स्लीव्स लॉन्ग कुर्ता काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश ऑप्शन है। इसे पलाज़ो या स्ट्रेट पैंट्स के साथ पेयर कर सकते हैं। यह डिज़ाइन आपको एक मॉडर्न और स्मार्ट लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

जॉर्जेट फुल स्लीव्स कुर्ता

जॉर्जेट फैब्रिक का फुल स्लीव्स कुर्ता एक अच्छा फॉर्मल लुक देता है। आप चाहे तो कुछ इस तरह से आप कुर्ते को डिजाइन कराते हुए पैंट के साथ पहन सकती हैं। यह लुक आपको ग्रेसफुल लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासिक कुर्ता-पैंट विद फुल स्लीव्स

ऑफिस इवेंट में आप कुछ इस तरह से कुर्ता और पैंट पहनकर जा सकती हैं। प्लेन साटन सिल्क में बने इस सूट में आप आप कॉन्फिडेंट और स्मार्ट महसूस करेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

चिकनकारी फुल स्लीव्स सूट

चिकनकारी का काम हमेशा से ही एलिगेंट और सोबर लगता है। व्हाइट या लाइट कलर्स में चिकनकारी फुल स्लीव्स सलवार सूट ऑफिस के लिए परफेक्ट है। यह आपको एक क्लासी  लुक देगा।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

अंगरखा स्टाइल फुल स्लीव्स सूट

अंगरखा स्टाइल फुल स्लीव्स सूट एक एथनिक टच के साथ आता है और ऑफिस के लिए बिल्कुल सही है। इसे लाइट एम्ब्रॉयडरी या प्रिंट्स में चुनें ताकि यह बहुत ज्यादा ग्लैमरस न लगे।

Image credits: social media
Hindi

कॉटन फुल स्लीव्स सलवार सूट

कॉटन फुल स्लीव्स सलवार सूट कंफर्टेबल होता है। पूरे दिन कूल और फ्रेश भी महसूस करवाता है। विंटर में इसके साथ जैकेट जोड़कर  स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image Credits: Instagram