Hindi

महारानियों की लगेंगी रानी, Rani Haar के Trendy Design लगेंगे इतने शाही

Hindi

रॉयल लुक के लिए रानी हार डिजाइंस

शाही लुक पाने के लिए रानी हार एक बेहतरीन ऑप्शन है। ओवरसाइज्ड पेंडेंट से लेकर जालीदार और मीनाकारी डिजाइन तक, कई विकल्प मौजूद हैं। अपने आउटफिट के अनुसार चुनें और रॉयल लुक अपनाएं!

Image credits: pinterest
Hindi

ओवरसाइज्ड पैंडेट रानी हार

एंटिक पैटर्न में इस तरह का ओवरसाइज्ड पैंडेट रानी हार विद चौकर आप जरूर आजमाएं। ये आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा। इसे आपको शादी-पार्टी जैसे किसी ओकेजन पर आजमाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

जालीदार रानी हार डिजाइन

जालीदार रानी हार भी आपके लिए परफेक्ट है। इसे आप साड़ी के साथ लहंगा और सलवार सूट सहित किसी भी एथनिक आउटफिट पर वियर कर सकती हैं। ये क्लासी लुक में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी कलर पर्ल-स्टोन रानी हार

अगर आप हैवी लुक चाहती हैं तो इस तरह का रानी हार वियर कर सकती हैं। ऐसे मल्टी कलर पर्ल-स्टोन रानी हार आपको ट्रेंडी और स्टनिंग लुक देंगे। इसे आप आंख बंद करके वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकारी रानी हार

यह हार मीनाकारी तकनीक से बनाया जाता है, जिसमें सोने की थिन पट्टियों पर रंगीन मीना काम किया जाता है। इसपर अट्रैक्टिव मोती का काम करके खूबसूरत बनाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन कुदंन स्टोन रानी हार

ओवरसाइज्ड और गोल्डन पॉशिल्ड लुक में आप भी ऐसा ग्रीन कुदंन स्टोन रानी हार खरीद सकती हैं। ये आपके कई आउटफिट पर परफेक्ट मैच होगा। साथ ही इसे वियर करके रॉयल लुक मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

चोकर पैटर्न स्टोन रानी हार

ट्रेंडी और स्टाइलिश ऑप्शन चाहिए तो आपको चोकर पैटर्न वाला ऐसा स्टोन रानी हार पहनना चाहिए। इसमें आपको काफी कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। 

Image credits: social media

दिखानी हो अमीरी, तो पहनें Gold की ये 8 टेंपल हार

ओह नो! किचन सिंक हो गया चोक, प्लंबर की झंझट छोड़ ऐसे करें क्लीन

500 के Readymade कट स्लीव अजरक ब्लाउज, डिजाइन देख मचल उठेगा मन

नई दु्ल्हन 1k में लगेंगी राजरानी, पार्टी के लिए चुनें Polki Necklace