Hindi

500 के Readymade कट स्लीव अजरक ब्लाउज, डिजाइन देख मचल उठेगा मन

Hindi

जीरो नेक कटआउट अजरक ब्लाउज

अजरक प्रिंट पैटर्न में यह ब्लाउज सुन्दर दिख रहा है। आप इसे किसी भी कलर की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस तरह का जीरो नेक कटआउट ब्लाउज आपको 500 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कीहोल हॉल्टर नेक अजरक ब्लाउज

अजरख प्रिन्ट वाला यह कॉटन ब्लाउज बहुत सुन्दर और ग्रेसफुल लुक में है। यह हाफ स्लीव कीहोल हॉल्टर नेक अजरक ब्लाउज बैक हुक के साथ है। ये आपको काफी कम बजट में मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बोट नेक लॉन्ग अजरक ब्लाउज

यह बंद गला वाला रेडीमेड बोट नेक लॉन्ग अजरक ब्लाउज भी सुंदर है। यह स्लीवलेस पैटर्न में है और इसे किसी भी पैटर्न और कलर की साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉलर नेक बटन पैटर्न अजरक ब्लाउज

आपको इस तरह का कॉलर नेक बटन पैटर्न अजरक ब्लाउज 500 रुपये की रेंज में रेडीरेड मिल जाएगा। इसमें आप कंट्रास्ट कॉलर में चुनेंगी तो कमाल की लगेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

वी नेक पैटर्न अजरक ब्लाउज

यह स्लीवलेस पैटर्न वाला वी नेक पैटर्न अजरक ब्लाउज है। इसे किसी भी पैटर्न और कलर की साड़ी के साथ पेयर करके आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। ये आपको कमाल का लुक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

नूडल स्ट्रैप अजरक ब्लाउज स्टाइल

यह ओपन शोल्डर वाला एक नूडल स्ट्रैप अजरक ब्लाउज स्टाइल है। जिसमें मल्टी कलर का प्रिंट है। आप इसे 500 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा लाइनिंग अजरक ब्लाउज स्टाइल

गोटा लाइनिंग वाला यह अजरक ब्लाउज हाफ स्लीव है। इसका वी नेक इसे कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप काफी कम बजट में रेडीमेड खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

डायमंड नेकलाइन हॉल्टर अजरक ब्लाउज

यह ब्लाउज रेड और ब्लैक कलर का है, जिस पर सुंदर अजरक डिजाइन प्रिन्ट है। हाफ स्लीव के साथ यह डायमंड नेकलाइन हॉल्टर अजरक ब्लाउज बहुत की सुन्दर दिख रहा है। इसे जरूर आजमाएं।

Image credits: pinterest

नई दु्ल्हन 1k में लगेंगी राजरानी, पार्टी के लिए चुनें Polki Necklace

कुर्ती में बनवाएं 7 Trendy Necklines, सिंपल कुर्ती भी दिखेगी डिजाइनर

मिनटों में पाए अट्रैक्टिव लुक, 5 आसान स्टाइलिश टिप्स करें फॉलो

कृष्ण सी चंचलता विष्णु सा मिलेगा तेज, बेटे के लिए 'K' से चुनें ये नाम