Hindi

मिनटों में पाए अट्रैक्टिव लुक, 5 आसान स्टाइलिश टिप्स करें फॉलो

Hindi

पॉप अप कलर का प्रयोग

अपने ड्रेस में हल्के-फुल्के रंगों का उपयोग करें। इसके साथ एक चमकदार स्कार्फ, लिपस्टिक या ब्लश आपके चेहरे को ताजगी देगा और आपके लुक में चार चांद लगाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टेटमेंट एक्सेसरीज़ से बढ़ाएं लुक

एक्सेसरीज़ आपके सिंपल ड्रेस को खास बना सकती है। इसके साथ स्टाइलिश बैग आपके लुक को अलग दिखाएगा। इसके अलावा, बड़े ईयररिंग्स या चश्मे जोड़कर ग्लैमर लुक पाएं।

Image credits: instagram
Hindi

बालों की स्टाइलिंग

बाल आपके लुक को बहुत प्रभावित करते हैं। हेयर ब्रश से अपने बालों को सेट कर लें। आप इसे स्ट्रेट करके या लाइट कर्ल करके अपने लुक को पॉलिश्ड या स्टाइलिश बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अच्छी खुशबू का इस्तेमाल करें

खुशबू आपके व्यक्तित्व को और भी खास बना सकती है। एक ऐसा परफ्यूम चुनें जो आपकी पर्सनैलिटी के साथ मेल खाता हो। चाहे वो फूलों की महक हो या मस्क की। अच्छे परफ्यूम का इस्तेमाल करें।

Image credits: pexels
Hindi

कॉन्फिडेंस बनाता है सबसे खास

अट्रैक्टिव दिखाने का आसान तरीका है कॉन्फिडेंस। फुल कॉन्फिडेंस के साथ चलना, सीधे खड़े होना आपकी खूबसूरती को बढ़ाता है।

Image credits: Instagram /deepikapadukone

कृष्ण सी चंचलता विष्णु सा मिलेगा तेज, बेटे के लिए 'K' से चुनें ये नाम

नहीं हटेंगी नजरे! दुल्हन के लाल जोड़े संग छा जाएंगे Lipstick के 7 कलर

आगे से संस्कारी पीछे से सेक्सी दिखेंगे ये 8 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

शॉर्ट हाइट गर्ल लगेगी टॉल, जब पहनेंगी Niyati Fatnani सी 8 साड़ी